Page Loader
नई होंडा अमेज की ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरू, जानिए कब शुरू होगी टेस्ट ड्राइव 
नई होंडा अमेज भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@HondaCarIndia)

नई होंडा अमेज की ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरू, जानिए कब शुरू होगी टेस्ट ड्राइव 

Nov 26, 2024
05:26 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता होंडा की नई अमेज 4 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। अब जापानी कंपनी ने पुष्टि की है कि यह दिसंबर के मध्य तक ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने अभी तक तीसरी जनरेशन की होंडा अमेज के लिए आधिकारिक बुकिंग शुरू नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक, इसे डीलर स्तर पर अनौपचारिक रूप से बुक किया जा रहा है। यह गाड़ी डीलरशिप पर भी पहुंचना शुरू हो गई है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस होगी नई अमेज 

आगामी नई अमेज होंडा एलिवेट जैसे फीचर्स के साथ आएगी, जिसमें आगे-पीछे बिल्कुल नया लुक मिलेगा। सामने हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ नई हेक्सागोनल ग्रिल, एकीकृत DRL के साथ नए LED हेडलैंप होंगे। लेटेस्ट कार के केबिन में एक बड़ी फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सिंगल-पेन सनरूफ, 6 एयरबैग, ADAS, 360-डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा नई अमेज का पावरट्रेन 

अपडेटेड सेडान को 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 90hp की पावर और 110Nm का टॉर्क पैदा करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसकी कीमत में मौजूदा मॉडल की तुलना में मामूली वृद्धि देखने को मिल सकती है, जो वर्तमान में 7.3 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह नई सेडान भारतीय बाजार में मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।