Page Loader
नई होंडा अमेज त्योहारी सीजन में देगी दस्तक, जानिए क्या होगा बदलाव 
नई होंडा अमेज को दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: होंडा)

नई होंडा अमेज त्योहारी सीजन में देगी दस्तक, जानिए क्या होगा बदलाव 

Mar 01, 2024
11:27 am

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता होंडा अपनी सेडान कार अमेज का तीसरी जनरेशन का मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, नई होंडा अमेज को इस टसाल त्योहारी सीजन में दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी इस बारे में जानकारी नहीं है कि आगामी अमेज का लुक कैसा हाेगा। संभावना जताई जा रही है कि यह होंडा सिटी और एलिवेट का प्लेटफॉर्म साझा करेगी और विदेशों में बेची जाने वाली बड़ी अमेज से मेल खाएगी।

खासियत 

होंडा एलिवेट जैसे होंगे कई फीचर 

मौजूदा दूसरी जनरेशन की होंडा अमेज का डिजाइन उस समय की अकॉर्ड से प्रेरित है। आगामी सेडान में भी इसी दृष्टिकोण को अपनाया जा सकता है। इसमें ढलान वाली छत, लंबा हुड, क्रोम ग्रिल, बड़े एयर वेंट और आकर्षक LED हेडलाइट्स दी जा सकती है। साथ ही लेटेस्ट कार ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स, स्टाइलिश अलॉय व्हील्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स से लैस होगी। ​​इंटीरियर में होंडा एलिवेट जैसा नया केबिन लेआउट और बड़ा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन सेटअप मिल सकता है।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल जैसा मिल सकता है पावरट्रेन 

नई होंडा अमेज में मौजूदा मॉडल से 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उधार लिया जा सकता है, जो 90hp की पावर और 110Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है। होंडा ने भारत में डीजल इंजन बंद कर दिया है। ऐसे में नई अमेज केवल पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।