
नई होंडा अमेज के लुक की मिली झलक, जारी हुआ पहला टीजर
क्या है खबर?
जापानी कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने अपनी तीसरी जनरेशन की अमेज का पहला टीजर जारी किया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जल्द लॉन्च होगी।
नई होंडा अमेज मौजूदा मॉडल की तुलना में डिजाइन और फीचर्स अपडेट के साथ आएगी।
इसे पहली बार 2013 में भारतीय बाजार में उतारा गया था और 2018 में दूसरी जनरेशन मॉडल लाया गया। यह आगामी नई मारुति सुजुकी डिजायर को टक्कर देगी, जो 11 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है।
बदलाव
ऐसा होगा नई अमेज का लुक
2025 होंडा अमेज का लुक आगे-पीछे से पूरी तरह पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग होगा, जिसमें नए डबल-बीम LED हेडलैंप के साथ शीर्ष पर L-आकार के LED DRL होंगे।
टीजर में सामने की तरफ बीच में होंडा लोगो के साथ हेक्सागोनल इंसर्ट के साथ एक बड़ी और चौड़ी ग्रिल नजर आती है।
लेटेस्ट कार के फ्रंट बंपर को आक्रामक लाइंस के साथ स्पोर्टियर डिजाइन मिलेगा, जबकि सेडान को स्पोर्टी लुक देने के लिए बोनट पर भी मस्कुलर क्रीज होंगे।
पावरट्रेन
एलिवेट जैसा होगा इंटीरियर
नई कॉम्पैक्ट सेडान के इंटीरियर में नए डिजाइन का लेआउट मिलेगा, जिसमें संभवतः होंडा एलिवेट जैसी एक बड़ी और स्टैंडअलोन टचस्क्रीन होगी।
नई होंडा अमेज में मौजूदा मॉडल के समान 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 89bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क देता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 7.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।
ट्विटर पोस्ट
नई अमेज की पहली टीजर तस्वीर
Get ready for the big reveal. Stay tuned for more. #AllNewHondaAmaze #HondaCarsIndia #HondaCars pic.twitter.com/3jME7XAw1M
— Honda Car India (@HondaCarIndia) November 4, 2024