
नई होंडा अमेज में डीलरशिप पर लगवा सकते हैं CNG किट, जानिए कितनी होगी कीमत
क्या है खबर?
होंडा ने पिछले दिनों अपनी नई जनरेशन की अमेज लॉन्च की है। इसे केवल पेट्रोल पावरट्रेन के साथ उतारा गया। इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट की पेशकश नहीं की गई।
हालांकि, ग्राहक डीलरशिप पर अपनी नई होंडा अमेज में CNG किट लगवा सकते हैं। इसके लिए कार को पेट्रोल-CNG में बदलने के लिए दस्तावेजी कार्रवाई करनी होगी।
इसके लिए डीलर स्तर पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद गाड़ी पर कंपनी से मिलने वाली वारंटी लागू रहेगी।
कीमत
CNG किट की इतनी है कीमत
होंडा अमेज की प्रतिद्वंद्वी कार नई डिजायर में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आती है। इसी को देखते हुए डीलर अपने स्तर पर अमेज में अगल से CNG किट लगवाने का विकल्प दे रहे हैं।
इस गाड़ी में फैक्ट्री से 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90hp की पावर देता है। CNG मोड पर पावर थोड़ी कम होगी।
इसके साथ ट्रांसमिशन के लिए केवल मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इस बदलाव के लिए आपको लगभग 1 लाख रुपये देने होंगे।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है नई अमेज
पिछले दिनों लॉन्च हुई नई होंडा अमेज में पीछे की सीट के यात्रियों के लिए बेहतर हेडरूम, लेगरूम और घुटनों के लिए जगह के साथ केबिन स्पेस में भी सुधार किया है।
बूट क्षमता बढ़कर 416-लीटर हो गई है, जो पिछले मॉडल से 34-लीटर अधिक है।
यह वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, लेन-वॉच कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रियर AC वेंट और लेवल-2 ADAS से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।