नई होडा अमेज के 2 रंग विकल्प हुए लीक, जानिए कौन-से हाेंगे
होंडा की तीसरी जनरेशन की अमेज 4 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी। इसके ओब्सीडियन ब्लू कलर विकल्प वाले मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अब इसके रेड और ऑरेंज कलर वाले मॉडल की तस्वीरें लीक हुई हैं। दोनों रंग होंडा एलिवेट से उधार लिए गए हैं। इनके अलावा सिल्वर, गोल्डन ब्राउन, व्हाइट और ग्रे रंग वाले मॉडल भी उपलब्ध होंगे। नई अमेज के लिए 11,000 रुपये की टोकन राशि पर ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।
ऐसा होगा नई अमेज का लुक
नई होंडा अमेज के डिजाइन में पुराने मॉडल के अलावा एलिवेट की झलक देखने को मिलेगी, जिसमें LED हेडलाइट्स, DRLs, फॉग लैंप्स, टेललाइट, चंकी मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और शार्क-फिन एंटीना शामिल हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में एलिवेट जैसा डैशबोर्ड डिजाइन के साथ ड्यूल-टोन क्रोम लाइन के साथ ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज ट्रीटमेंट मिलता है। इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक रियर कैमरा, एक वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक AC की सुविधा होगी।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
आगामी अमेज में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की पेशकश जारी रहेगी। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों की सुविधा मिलेगी। इसे 3 वेरिएंट- V, VX और ZX में पेश किया जाएगा। सुरक्षा के लिए ADAS, लेन वॉच कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर की सुविधा मिलेगी। लॉन्च के बाद इसका वेटिंग पीरियड 20-45 दिनों के बीच जा सकता है। इस कॉम्पैक्ट सेडान की शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।