नई हीरो एक्सट्रीम 160R स्ट्रीट बाइक में मिलेगा पहले से बेहतर सस्पेंशन, जल्द होगी लॉन्च
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प इस साल नई बाइक्स और स्कूटर रेंज लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इनमें से कंपनी नई एक्सट्रीम 160R को सबसे पहले उतारने जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई-अगस्त के बीच हीरो एक्सट्रीम 160R का 2023 वर्जन पेश किया जा सकता है।
नई एक्सट्रीम में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कई नए फीचर्स मिलेंगे।
इसे नई ड्यूल-टोन पेंट स्कीम के साथ इसे आकर्षक लुक दिया गया है।
फीचर
नई एक्सट्रीम बाइक में मिलेगी पहले से ज्यादा फीचर
नई हीरो एक्सट्रीम 160R में मौजूदा मॉडल के समान 163cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। यह पावरट्रेन 15bhp की पावर और 14Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है।
स्ट्रीट बाइक में सिंगल-चैनल ABS के साथ कनेक्टेड अपडेट मिलेगा।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
देश में इस बाइक का मुकाबला TVS अपाचे RTR 160 4V और नई बजाज प्लसर NS160 से होगा।