
हीरो की नई एक्सट्रीम 160R बाइक को मिलेगा आकर्षक लुक, 14 जून को होगी लॉन्च
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प की इस साल कई नई बाइक्स लॉन्च करने की योजना है।
इनमें से पहली बाइक अपडेटेड एक्सट्रीम 160R होगी, जिसे 14 जून को लॉन्च किया जाएगा।
आगामी बाइक अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कई फीचर से लैस होगी।
नई हीरो एक्सट्रीम 160R में नई ड्यूल-टोन पेंट स्कीम भी मिलेगी, जो बाइक को और आकर्षक लुक देगी।
यह बाइक 160cc सेगमेंट में TVS अपाचे RTR 160 4V और बजाज पल्सर N160 से मुकाबला करेगी।
पावरट्रेन
नई एक्सट्रीम बाइक E20 फ्यूल को भी करेगी सपोर्ट
नई हीरो एक्सट्रीम बाइक में BS6 फेज-2 एमिशन के अनुरूप 163cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 15.2ps की पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह पावरट्रेन अब E20 (20 फीसदी एथनॉल मिश्रित पेट्रोल) को भी सपोर्ट करेगा।
नई एक्सट्रीम 160R बाइक की कीमत में मामूली वृद्धि की संभावना है।
इसके सिंगल-डिस्क वेरिएंट के मौजूदा मॉडल की कीमत 1.18 लाख रुपये और टॉप-एंड मॉडल की 1.24 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।