टेस्टिंग के दौरान नजर आया हीरो का नया स्पोर्टी स्कूटर, TVS N-टॉर्क को देगा टक्कर
दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही भारत में एक स्पोर्टी स्कूटर लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे TVS N-टॉर्क को टक्कर देने के लिए उतारा जा रहा है। इसमें 125cc का इंजन और डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलेगा। आइए, इस स्कूटर के बारे में जानते हैं।
कैसा है स्कूटर का डिजाइन?
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुए स्कूटर में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को साफ देखा जा सकता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया गया है। नए हीरो स्कूटर में N-टॉर्क 125 के समान ही आकर्षक डिजाइन मिलेगा। इसमें शार्प बॉडी पैनल, एक एप्रन-माउंटेड LED हेडलैंप, डिजाइनर मिरर, सिंगल-पीस सीट, एक फ्लैट फुटबोर्ड और एक एक्स आकार की टेललैंप मिलने की उम्मीद है।
125cc इंजन के साथ आएगा स्कूटर
आगामी हीरो स्कूटर के इंजन के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि N-टॉर्क और सुजुकी एवेनिस को टक्कर देने के लिए इसमें पावरफुल 125cc का इंजन मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्कूटर 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगा। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में यह लगभग 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
स्कूटर में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपकमिंग स्कूटर के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते है। साथ ही बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए इनमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी शामिल किया जा सकता है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया जा सकता है। यह स्कूटर बेहद ही आरामदायक होगा और युवा ग्राहकों को आकर्षित करेगा।
इस कीमत पर दस्तक देगा स्कूटर
भारतीय बाजार में इस स्कूटर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 85,000 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
देश की जानी मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो भी अब इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में उतरने के लिए तैयार है। हीरो अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए हीरो ने अपनी एक सब-ब्रांड विदा (Vida) बनाया है। कंपनी की योजना पहले इसे मार्च में लॉन्च करने की थी, लेकिन वैश्विक आपूर्ति में कमी के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।