नई हीरो करिज्मा की दिखी पहली झलक, सामने आये ये फीचर्स
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प की न्यू जनरेशन करिज्मा की पहली तस्वीर सामने आई है। इसमें करिज्मा का सुपर स्पोर्टी लुक सामने आया है।
इसके टेस्टिंग मॉडल में राइडर काफी नीचे बैठा हुआ नजर आता है। इस लेटेस्ट बाइक में फुटपेग ज्यादा पीछे नहीं दिया गया है, जबकि हैंडलबार चौड़ा और सीधा नजर आ रहा है।
इसमें एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंगुलर विंडस्क्रीन, मस्कुलर फ्यूल टैंक और हेड असेंबली पर रियरव्यू मिरर लगे हैं। यह सुजुकी जिक्सर SF 250 से मुकाबला करेगी।
फीचर
नई करिज्मा में मिलेगा 210cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन
नई जनरेशन की करिज्मा में स्प्लिट सीट्स, नैरो और रेज्ड टेल सेक्शन, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, स्लीक LED टेल लैंप, शार्प LED टर्न इंडिकेटर्स, डुअल-स्पोक ब्लैक एलॉय व्हील्स, डुअल चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलता है।
रिपोर्ट के अनुसार, इसमें नया 210cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 25bhp की पावर और 30Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।