हार्ले डेविडसन ने जारी किया नाइटस्टर का टीजर, जल्द होगी भारत में लॉन्च
अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल नाइटस्टर लेकर आने को पूरी तरह तैयार है। इसकी वैश्विक पेशकश इसी साल की शुरुआत में की गई थी और कंपनी ने इसे अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर कुछ वक्त पहले लिस्ट कर दिया था। अब कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में इसे लॉन्च करने वाली है।
कैसी है इस मोटरसाइकिल की क्षमता?
इस मोटरसाइकिल में एक 60° लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन रेवोल्यूशन मैक्स 975T इंजन है, जो अधिकतम 89bhp की पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें VVT केवल इनलेट वॉल्व पर दिया गया है, जबकि स्पोर्टस्टर S में VVT इनलेट और एग्जॉस्ट दोनों वाल्व पर मिलता है। हार्ले डेविडसन ने नाइटस्टर में इलेक्ट्रॉनिक्स और सुरक्षा सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स- रोड, स्पोर्ट और रेन के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS की सुविधा है।
क्या सुविधाएं मिलती हैं इस बाइक में?
हार्ले नाइटस्टर में टियरड्रॉप आकार का 17 लीटर की क्षमता वाला ईंधन टैंक मिलता है, जो इसे एक लंबे सफर के काबिल बनाता है। इसमें एक गोल हेडलैंप, नए फेंडर, LCD डिस्प्ले और राइडर वाली सिर्फ एक ही सीट का विकल्प मिलता है। इस मोटरसाइकिल में 19 इंच के फ्रंट व्हील और 16 इंच के रियर व्हील से दिए गए हैं, जिससे यह आगे से ऊंची राइडिंग स्टाइल का फील देगी।
क्या होगी इसकी कीमत?
यह हार्ले डेविडसन नाइटस्टर कंपनी की स्पोर्ट श्रेणी में स्पोर्टस्टर S मोटरसाइकिल के बाद नई पेशकश होगी। इसे बाजार में उपलब्ध मौजूदा आयरन 883 मॉडल के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है। अपने घरेलू बाजार में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत 13,499 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 10.28 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि, भारत में आयात किए जाने के कारण इसकी कीमत और भी अधिक होने की उम्मीद है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कोरोना महामारी के कारण आई आर्थिक मंदी और लगातार घटती बिक्री के कारण हार्ले डेविडसन भारत में अपना कारोबार बंद कर चुकी है। कंपनी ने अपने खर्चों में 75 मिलियन डॉलर की कटौती की योजना बनाई थी, जिसके तहत उसने भारत में मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग बंद करने का निर्णय लिया था। कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ हाथ मिला लिया है, जिसके तहत सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारत में हार्ले डेविडसन बाइक्स की भी बिक्री करती है।