नई टोयोटा C-HR का लुक आया सामने, भारत में भी हो सकती है लॉन्च
कार निर्माता टोयोटा अपनी नई जनरेशन C-HR लाने की तैयारी कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 26 जून को पेश किया जा सकता हे। इससे पहले क्रॉसओवर के रियर प्रोफाइल की जानकारी मिली है। लेटेस्ट कार में C-HR क्राउन, प्रियस और अयगो X के मिश्रित डिजाइन की झलक नजर आती है। इसमें सिग्नेचर लाइटिंग के साथ टेलगेट के मध्य से LED टेललाइट को जोड़ने वाली एक स्लीक और पूरी चौड़ाई में LED स्ट्रिप दी गई है।
प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी नई C-HR
टोयोटा ने दावा किया है कि नई C-HR एक आकर्षक डिजाइन और उन्नत तकनीकों के साथ आएगी। इसके साथ ही यह प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश होगी। PHEV सेटअप में यूरोप में असेंबल की गई बैटरियों का इस्तेमाल किया जाएगा और इसे सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड के साथ बेचा जाएगा। इस साल के अंत तक यूरोप में इसकी बिक्री शुरू होगी, वहीं भारत में भी SUV और क्रॉसओवर की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे लॉन्च किया जा सकता है।