
जल्द नए मॉडल लॉन्च करेगी रॉयल एनफील्ड, मिलेंगे अपडेटेट फीचर्स और इंजन
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड 2021 में अपने कई अपडेटेड मॉडल्स को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की ये नई बाइक्स ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर और टिपर नेविगेशन पॉड की जानकारी के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम के साथ बाजार में लॉन्च होगी।
आइये, अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च होने वाली रॉयल एनफील्ड बाइक के बारे में जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड
क्लासिक 350 मोटरसाइकिल
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने मोटरसाइकिल है।
कंपनी नए फीचर्स और इंजन के साथ नई क्लासिक 350 मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है। इसे तीसरी तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है।
नया मॉडल ट्विन डाउनवेट स्पाइन फ्रेम पर आधारित होगा। इसमें नया फ्रेम, सस्पेंशन और ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सहित कई नए फीचर्स होंगे।
साथ ही इसमें एक 349cc की इंजन होगा, जो 20.2bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करेगा।
रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्ड हंटर 350
स्पोर्टियर डिज़ाइन वाली रॉयल एनफील्ड हंटर 350 RE मीटियर 350 की तरह ही नए (J) मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में एक टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक, एक राउंड टेल-लैंप, छोटा फेंडर, क्रोम बेज़ेल के साथ राउंड हेडलैम्प, इंजन सेम्प गार्ड, शार्प एग्जॉस्ट और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
उम्मीद की जा रही है कि नई मोटरसाइकिल OHC के साथ 349cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होगी।
रॉयल एनफील्ड
2021 हिमालयन
रॉयल एनफील्ड की नई 2021 हिमालयन लोगों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई है। बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर चक्कर लगाते हुए देखा गया था।
उम्मीद की जा रही है कि नए हिमालयन में एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपर नेविगेशन फीचर के लिए एक अतिरिक्त डायल होगी।
फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है नई 2021 हिमालयन तीन नए रंगों में पेश की जा सकती है।
रॉयल एनफील्ड
अपडेटेड इंटरसेप्टर 650
रॉयल एनफील्ड साल के अंत में भारत में अपडेटेड इंटरसेप्टर 650 पेश कर सकती है। अपडेटेड लुक और डिज़ाइन के साथ इस मिड-सेगमेंट रेट्रो क्लासिक बाइक में नया ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी हो सकता है।
मौजूदा इंटरसेप्टर 650 मॉडल में 648.0cc की दो सिलेंडर वाला इंजन लगा है जो 47bhp पर 7250rpm की अधिकतम पावर देता है।
बाजार में इसके तीन वेरिएंट रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 STD BS VI, 650 कस्टम BS VI और 650 क्रोम BS VI उपलब्ध है।
रॉयल एनफील्ड
क्रूजर 650
क्रूजर 650 बाइक की बात करें तो यह डबल-क्रैडल फ्रेम पर आधारित होगी। नई मोटरसाइकिल में RE के ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा दी जाएगी।
साथ ही इसमें 648cc के पैरेलल ट्विन एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाएगा जो 47.6PS की पॉवर और 52Nm का टार्क पैदा कर सकता है।
इसकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख के लगभग बताई जा रही है। फिलहाल कंपनी 650cc क्रूजर के एक आधुनिक क्लासिक-स्टाइल वेरिएंट की टेस्टिंग कर रही है।