नेक्स्ट जनरेशन ऑल्टो की लॉन्चिंग डेट बढ़ी, अब 2022 तक बाजार में आने की उम्मीद
मारुति सुजुकी की अगली पीढ़ी की ऑल्टो हैचबैक की लॉन्चिंग की डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है।नई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति ऑल्टो को 2022 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि इस नई ऑल्टो को पहले ही काफी बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे यह अंदाज लगाया जा रहा था कि इसे 2021 की दूसरी छमाही में पेश किया जाएगा। लेकिन, कोरोना की वजह से इसमे लगातार देरी हो रही है।
कंपनी के लेटेस्ट हियरटेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार होगी नई ऑल्टो
5-सीटर ऑल्टो को कंपनी के लेटेस्ट हियरटेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान देखी गई इसकी लुक से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इसे क्रॉसओवर लुक दिया है। फिलहाल अभी इसके लुक के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है पर जानकारी के मुताबिक नई ऑल्टो की लंबाई 3395mm, चौड़ाई 1475mm और उंचाई 1500mm होगी। साथ ही इसमें 2465mm का व्हीलबेस भी दिया जा सकता है।
AMT पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ हो सकती है लॉन्च
अगर इसके इंजन की बात करें तो नेक्स्ट जनरेशन ऑल्टो में 0.8 लीटर का 660cc नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यह 48 PS की पावर और 69 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। साथ ही इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी ऑल्टो 2021 को 1.0 लीटर पेट्रोल AMT इंजन ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है।
न्यू ऑल्टो में मिल सकता है ज्यादा केबिन स्पेस
अंदर से यह काफी बड़ा और ज्यादा केबिन स्पेस वाला होने की उम्मीद की जा रही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम स्टैंडर्ड के तौर पर आ सकते हैं। इसके अलावा कंपनी वैगनआर और S-प्रेसो मॉडल के कुछ फीचर्स को भी इसमें शामिल कर सकती है।
ये हो सकती संभावित कीमत
अनुमान लगाया जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत तीन लाख रुपये के आसपास होगी। वहीं, इसके मिड वेरिएंट की कीमत नए फीचर्स शामिल होने की वजह से ज्यादा रखी जा सकती है। जबकि, AMT वर्जन 4.5 लाख रुपये महंगा हो सकता है।