
नई किआ सेल्टोस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए भारत में कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स की लोकप्रिय SUV सेल्टोस को प्रतिद्वंद्वी मॉडल्स की तुलना में पुरानी होने के कारण बिक्री में नुकसान हो रहा है।
इसी को देखते हुए कार निर्माता नई जनरेशन किआ सेल्टोस लाने की तैयारी कर रही है। इसे टेस्टिंग के दौरान डेनमार्क में देखा गया है।
लगातार नजर आ रहा टेस्ट म्यूल इस तरफ इशारा करता है कि किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट भारत में त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
एक्सटीरियर
ऐसा होगा नई सेल्टोस का लुक
सेल्टोस फेसलिफ्ट में लाइटिंग सेटअप, DRL, ग्रिल और बंपर में बदलाव किए हैं, जो अपडेट किआ टेलुराइड मिड-साइज क्रॉसओवर SUV से प्रेरित हैं।
इसके अलावा किआ EV5 जैसे टेललैंप में इस्तेमाल किए गए त्रिकोणीय आकार के एलिमेंट्स, नए अलॉय व्हील्स और व्हील आर्च के साथ साइड प्रोफाइल स्पोर्टी दिखती है।
साथ ही पारंपरिक डोर हैंडल, रूफ रेल और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ ORVMs, पीछे नया बंपर सेक्शन, फुल-चौड़ाई वाली LED स्ट्रिप के साथ कनेक्टेड टेललैंप मिलने की संभावना है।
इंटीरियर
सेल्टोस में मिलेंगी ये सुविधाएं
इंटीरियर की बात करें तो केबिन में ज्यादा एर्गोनोमिक सीट्स, ऑरेंज इन्सर्ट, अपडेटेड हेडरेस्ट, पीछे की तरफ प्लास्टिक का फ्रेम है, जिसमें USB पोर्ट और यूटिलिटी पॉकेट्स को एकीकृत किया है।
नई किआ सेल्टोस में साइरोस से लिया गया 30-इंच का ट्रिनिटी डिस्प्ले दिया है। इसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और 5-इंच का ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर कंट्रोल शामिल है।
गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर ड्राइवर सीट, आगे वेंटिलेटेड सीट और ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर बरकरार रहेंगे।
पावरट्रेन
गाड़ी को मिलेगा हाइब्रिड पावरट्रेन
नई सेल्टोस में सबसे बड़ा बदलाव नया हाइब्रिड पावरट्रेन है, लेकिन भारत में उपलब्ध होगा या नहीं इस पर अभी संशय बना हुआ है।
यह हाइब्रिड सेटअप 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन पर आधारित होने की संभावना है। यह रियर-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करेगा।
यह SUV को ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) क्षमता प्रदान करेगा। इसके अलावा अन्य पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प भी जारी रहेंगे।
भारत में इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा 11.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।