LOADING...
नई जनरेशन जीप कम्पास से जल्द उठेगा पर्दा, जानिए क्या होगा इसमें बदलाव 
नई जनरेशन जीप कम्पास को जल्द पेश किए जाने की उम्मीद है (तस्वीर: जीप)

नई जनरेशन जीप कम्पास से जल्द उठेगा पर्दा, जानिए क्या होगा इसमें बदलाव 

Mar 04, 2025
05:53 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी कार निर्माता जीप जल्द ही नई जनरेशन की कम्पास को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई जीप कम्पास का टीजर जारी करने के बाद कंपनी ने पुष्टि की है कि SUV काे वैश्विक स्तर पर जल्द ही यूरोप में पेश किया जाएगा। STLA मीडियम प्लेटफॉर्म पर निर्मित अगली जनरेशन की इस गाड़ी का उत्पादन इस साल इटली के मेल्फी में शुरू किया जा सकता है। भारत में कम्पास राइट-हैंड ड्राइव (RHD) मॉडल का उत्पाद किया जाता है।

लुक 

ऐसा होगा नई कम्पास का लुक

नई जीप कम्पास की टीजर तस्वीर में प्रोफाइल दिखाई गई है। यह देखने पर पहली नजर में मौजूदा मॉडल से लंबी लगती है। इसके अलावा तस्वीर में चौकोर व्हील आर्च, फ्लोटिंग रूफलाइन, रैप-अराउंड हेडलैंप और टेललैंप भी दिखाई दिए हैं। लेटेस्ट कार में चौड़ा 7-स्लॉट ग्रिल और DRLs के साथ LED हेडलाइट्स मिलेंगी। इसके अलावा किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट B-पिलर्स, ORVM, डिजाइनर 18-इंच के अलॉय व्हील्स, शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर भी होगा।

पावरट्रेन 

कई पावरट्रेन विकल्पों में आएगी 

कार निर्माता नई कम्पास को e-हाइब्रिड, e-हाइब्रिड प्लग-इन और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों के साथ कई विकल्पों में पेश कर सकती है। इनमें से कुछ चुनिंदा मॉडल्स में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ड्राइवट्रेन उपलब्ध होने की संभावना है। इलेक्ट्रिक मॉडल में बड़ी क्षमता का 98kWh बैटरी पैक मिल सकता है। वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के बाद जीप इसे भारतीय बाजार में उतार सकती है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।