
नई जनरेशन की जीप कम्पास से उठा पर्दा, जानिए क्या मिला है नया
क्या है खबर?
अमेरिकी वाहन निर्माता जीप ने नई जनरेशन की कम्पास SUV से पर्दा उठा दिया है, जो पहले से ज्यादा दमदार और प्रीमियम लुक में आती है।
नई जीप कम्पास अब पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के अलावा प्लग-इन हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक विकल्पों के साथ भी उपलब्ध होगी।
यह कई पावरट्रेन को सपोर्ट करने वाले स्टेलेंटिस ग्रुप के STLA मीडियम आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसका डिजाइन छोटी एवेंजर और बड़ी ग्रैंड चेरोकी से प्रेरित है।
ऑफ-रोड क्षमता
SUV की ऑफ-रोड क्षमता में हुआ सुधार
नई जीप कम्पास में सीधा 7-स्लॉट ग्रिल, ट्रेपेजॉइडल व्हील आर्च, रग्ड क्लैडिंग और रडार सिस्टम से लैस मजबूत बंपर दिया गया है।
बेहतर ऑफ-रोड क्षमता के लिए 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 20-डिग्री का एप्रोच एंगल, 15-डिग्री का ब्रेकओवर एंगल और 26-डिग्री का डिपार्चर एंगल दिया है और यह 470mm गहरे पानी में आसानी से चल सकती है।
मॉडल सेलेक्ट-टेरेन से भी लैस है, जो इलाके के हिसाब से हैंडलिंग को बेहतर बनाने के लिए सस्पेंशन को अनुकूलित करता है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है नई कम्पास
आगामी कम्पास अब 55mm अतिरिक्त लेगरूम, 34-लीटर फ्रंट इंटीरियर स्टोरेज स्पेस और 45-लीटर अतिरिक्त बूट क्षमता (550-लीटर) प्रदान करती है। 5-सीटर केबिन में दूसरी पंक्ति के लिए 40:20:40 का विभाजन शामिल है।
डैशबोर्ड में नया लेआउट है, जिसमें नया 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और OTA अपडेट से लैस 16-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में लेवल-2 ADAS, हेड-अप डिस्प्ले, सेमी-ऑटोमैटिक लेन चेंज, मैट्रिक्स LED लाइटिंग और मोबाइल फोन एक्सेस का एक सूट मिलता है।
पावरट्रेन
इलेक्ट्रिक वर्जन कितनी देता है रेंज?
नई कम्पास का प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) मॉडल 48-वोल्ट आर्किटेक्चर से लैस है, जो 192bhp की पावर देता है। इसके अलावा माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन भी है।
इलेक्ट्रिक कम्पास सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है और 160kW DC चार्जर का उपयोग करके 30 मिनट में 20-80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
ये फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी।
भारत में इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।