कारों के ऐपल कारप्ले में अब मिलेंगी ये सुविधाएं, जानिए सबसे पहले किन गाड़ियाें में मिलेगा
दिग्गज टेक कंपनी ऐपल गाड़ियों में मिलने वाले कारप्ले फीचर को बेहतर बनाने जा रही है। इसके लिए वह अगली जनरेशन का कारप्ले स्मार्टफोन मिररिंग इंटरफेस लाने की तैयारी कर रही है। नया कारप्ले सिस्टम कार के इंफोटेनमेंट डिस्प्ले से लेकर इंस्ट्रूमेंट पैनल सहित सभी स्क्रीन में काम करेगा। यह क्लाइमेट सेटिंग्स, ड्राइविंग मोड और ड्राइवर असिस्ट सेटिंग्स सहित ऑन-बोर्ड फंक्शन की एक विस्तृत सीरीज को कंट्रोल करने की सुविधा देगा। यह पूरी तरह से कॉन्फिगर और कस्टमाइजेबल योग्य है।
वाहन के हिसाब से इंटरफेस को किया जा सकेगा डिजाइन
कार निर्माता इन नए इंटरफेस को वाहन के विनिर्देशों के अनुसार डिजाइन कर सकेंगे। जैसे कि क्लाइमेट कंट्रोल मेनू को कार में सीट्स और एरिया के हिसाब से बदला जा सकेगा। इसके अलावा सीट हीटर जैसे अतिरिक्त फंक्शन के लिए बटन जोड़े जा सकते हैं। नया कारप्ले टायर प्रेशर वार्निंग सहित संकेतों के साथ इंस्ट्रूमेंट और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले पर सूचनाओं की एक विस्तृत सीरीज पेश करने में सक्षम होगा। नया इंटरफेस रिवर्सिंग कैमरे और इनक्लिनोमीटर को भी सपोर्ट करेगा।
इन गाड़ियों में होगी नए सिस्टम की शुरुआत
ऐपल ने कहा कि अगली जनरेशन का कारप्ले केवल वायरलेस कनेक्शन के माध्यम से काम करेगा। इसके अलावा, स्क्रीन नेविगेशन डेटा, ADAS से संबंधित जानकारी, कैमरा कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, TPMS जैसे वाहन डेटा को शामिल करने की अनुमति देगी। अपडेटेड कारप्ले की स्केलेबल और मॉड्यूलर प्रकृति सभी स्क्रीन आकारों को सपोर्ट करेगी। एस्टन मार्टिन और पोर्शे नए सिस्टम की पेशकश करने वाली कार निर्माता होंगी। इस साल के अंत में आने वाली कंपनियों में नए मॉडल में पेश की जाएगी।