नई फोर्ड मस्टैंग अगले महीने हो सकती है लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
कार निर्माता फोर्ड मोटर्स नए साल में अपनी नई फोर्ड मस्टैंग को भारतीय बाजार में उतार सकती है। संभावना है कि इस गाड़ी को 1 जनवरी को लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसी साल सितंबर में 2024 फोर्ड मस्टैंग को पेश किया गया था। इस कार को भारत में कूपे बॉडी स्टाइल में उपलब्ध कराया जाएगा। यह इस गाड़ी की सातवीं जनरेशन का मॉडल है, जिसके डिजाइन और पावरट्रेन को अपडेट किया गया है।
नई मस्टैंग में मिलेंगे ये फीचर्स
आगामी फोर्ड मस्टैंग को स्लीक बॉडी पैनल और नुकीले डिजाइन एलिमेंट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। लेटेस्ट कार में नई LED हेडलाइट्स, लंबा और मस्कुलर हुड, एक बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और वैकल्पिक 'बैंग एंड ओल्फसेन' का साउंड सिस्टम, 12.4-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 13.2-इंच SYNC 4 इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।
ये होंगे पावरट्रेन विकल्प
2024 फोर्ड मस्टैंग में 2.3-लीटर, 4-सिलेंडर, 'इकोबूस्ट' टर्बो-पेट्रोल V8 इंजन दिया जा सकता है, जो 310hp की पावर और 474.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा एक 5.0-लीटर, 'कोयोट' नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (460hp/569.4Nm) भी मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग के साथ ABS और EBD की सुविधा भी होगी। इसकी कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।