2024 फोर्ड मस्टैंग नये दमदार लुक के साथ आई सामने, जानें क्या हैं नये फीचर्स?
फोर्ड ने वैश्विक बाजारों में अपनी फोर्ड मस्टैंग के नये 2024 फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इस दमदार मसल कार को कूपे या फिर कन्वर्टिबल अवतार में उपलब्ध कराया जाएगा। यह इस कार की सातवीं जनरेशन का मॉडल है, जो एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव के साथ बाजार में उतरेगा। हालांकि, अमेरिकी ऑटोमेकर कंपनी ने इसके नये मॉडल में भी पिछली जनरेशन वाला 2.3-लीटर 'इकोबूस्ट' और 5.0-लीटर 'कोयोट' V8 इंजन ही बरकरार रखा है।
1964 में पहली बार हुई थी लॉन्च फोर्ड मस्टैंग
फोर्ड मस्टैंग को साल 1964 में डॉज और शेवरले की लोकप्रिय दमदार मसल कारों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के इरादे से अमेरिकी बाजार में उतारा गया था। इस कार को 1968 में स्टीव मैक्वीन की फिल्म बुलिट में भी इस्तेमाल किया गया, जिससे इसे अत्याधिक लोकप्रियता हासिल हुई। अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड मोटर्स द्वारा इस्तेमाल किया गया "मस्टैंग" उपनाम वर्तमान में इतने लंबे समय तक चलने वाला पहला नाम है।
कूपे कार के डिजाइन में किये गए यह बदलाव
2024 की फोर्ड मस्टैंग पूरी तरह से स्लीक बॉडी पैनल और नुकीले डिजाइन एलिमेंट्स के साथ एक आकर्षक लुक देती है। कार में नये डिजाइन वाली LED हेडलाइट्स, एक लंबा और मस्कुलर हुड, एक बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर व्हील्स दिये गए हैं। इनके अलावा इसमें पतले LED टेललैंप्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स, डिफ्यूजर, शार्क-फिन एंटेना और रेक्ड स्टाइल विंडस्क्रीन भी मिलती है।
मस्टैंग में मिलते हैं दो शक्तिशाली पावरट्रेन विकल्प
नई मस्टैंग को एक 2.3-लीटर के चार-सिलेंडर वाले 'इकोबूस्ट' टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 310hp की पावर और 474.5Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा, इसमें एक 5.0-लीटर का 'कोयोट' नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलता है. जो 460hp की पावर और 569.4Nm का अधिकतम टॉर्क बना सकता है। ट्रांसमिशन के लिये इन्हें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और एक 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
एक नये प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ है यह कार
2024 मस्टैंग के इंटीरियर में प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक स्पोर्टी डुअल-टोन केबिन, एक वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक वैकल्पिक 'बैंग एंड ओल्फसेन' का साउंड सिस्टम मिलता है। इसमें 12.4-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 13.2-इंच SYNC 4 इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिये इस कार में कई एयरबैग के साथ ABS और EBD की सुविधा भी दी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
2024 फोर्ड मस्टैंग की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी आने वाले महीनों में ही सामने आयेगी। हम उम्मीद करते हैं कि कार मौजूदा जनरेशन मॉडल से अधिक प्रीमियम दाम पर ही लॉन्च होगी। मौजूदा अमेरिकी बाजार में इस कार की कीमत 27,470 डॉलर यानी लगभग 21.86 लाख रुपये से शुरू होती है। गौरतलब है कि फोर्ड मोटर्स भारतीय बाजार से अपनी कारों का उत्पादन बंद कर चुकी है।