Page Loader
नई फोर्ड एक्सप्लोरर जल्द हो सकती है लॉन्च, भारत में आएगी अगले साल 
फोर्ड एक्सप्लोरर का 2024 मॉडल जल्द ही लॉन्च होगा (तस्वीर: फोर्ड)

नई फोर्ड एक्सप्लोरर जल्द हो सकती है लॉन्च, भारत में आएगी अगले साल 

Jun 23, 2023
11:03 am

क्या है खबर?

अमेरिकन कंपनी फोर्ड मोटर्स नई एक्सप्लोरर SUV को लाने की तैयारी कर रही है। इसे बिना आवरण के टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट किया गया है, ऐसे में संभावना है कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले सामने आई तस्वीरों में इसके बारे में कई जानकारी पता चलती है। लेटेस्ट कार आयाताकार डिजाइन में नए फ्रंट फेसिया, नए ग्रिल, पतली हेडलाइट के साथ आएगी। इसका डिजाइन हाल ही में चीन में लॉन्च हुई नई एक्सप्लोरर से अलग होगा।

खासियत 

नई एक्सप्लोरर में मिलेंगे ये फीचर्स 

2024 फोर्ड एक्सप्लोरर के इंटीरियर में भी मौजूदा मॉडल की तुलना में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें पूरे डैशबोर्ड पर फैली नई 27-इंच की टचस्क्रीन, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। वहीं नई SUV को मौजूदा मॉडल के समान 2.3-लीटर इकोबूस्ट 4-सिलेंडर, 3.3-लीटर V6 हाइब्रिड और 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 पावरट्रेन विकल्प में उतारा जा सकता है। भारत में इस गाड़ी को अगले साल की शुरुआत में 50 लाख रुपये के आस-पास कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।