Page Loader
नई फोर्ड एंडेवर भारत में एवरेस्ट नाम से दे सकती है दस्तक, जानिए कैसे होंगे फीचर
फोर्ड नई एंडेवर को भारत में एवरेस्ट नाम से पेश कर सकती है (तस्वीर: फोर्ड मोटर्स)

नई फोर्ड एंडेवर भारत में एवरेस्ट नाम से दे सकती है दस्तक, जानिए कैसे होंगे फीचर

Apr 10, 2024
05:07 pm

क्या है खबर?

फोर्ड मोटर्स अपनी एंडेवर को भारत में वापस ला रही है और इसे एवरेस्ट का बैज मिलने की संभावना है। अमेरिकी कंपनी ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड में इसी नाम का इस्तेमाल करती है। फोर्ड इंडिया पहले यहां एवरेस्ट नाम का उपयोग नहीं कर सकती थी क्योंकि इसे किसी अन्य यूनिट के लिए ट्रेडमार्क किया गया था। अब फोर्ड ने एवरेस्ट नाम के अधिकार हासिल कर लिए हैं और एंडेवर को इस नाम से लॉन्च करने की योजना बना रही है।

उत्पादन में देरी 

फोर्ड एवरेस्ट के निर्माण में होगी देरी 

फोर्ड ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह भारत में एवरेस्ट का उत्पादन कब शुरू करेगी। यह कंपनी की तैयार की जा रही EV रणनीति पर निर्भर करेगा। एक सूत्र ने कहा, "हम एवरेस्ट को अलग से नहीं बना सकते, क्योंकि इसे अन्य उत्पादों के साथ एक अभिन्न उत्पादन योजना में भी फिट होना होगा।" इससे एवरेस्ट के यहां निर्माण में देरी हो सकती है। लिहाजा इसके सीमित संख्या में आयात पर भी विचार चल रहा है।

खासियत 

ऐसे होंगे एवरेस्ट के फीचर 

आगामी फोर्ड एवरेस्ट में बड़ी ग्रिल के साथ बॉक्सी फ्रंट-एंड, ग्रिल के बीच में हॉरिजॉन्टल बार और C-आकार के DRLs के साथ नई मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स मिलेंगी, जबकि पीछे उल्टे L-आकार की LED टेललाइट होंगी। केबिन में 12-इंच की टचस्क्रीन, 12.4-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 एयरबैग के साथ ADAS की सुविधा मिलेगी। इसे 2.0-लीटर डीजल, सिंगल टर्बो और ट्विन-टर्बो इंजन विकल्पों के साथ उतारा जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।