Page Loader
जल्द ही भारत में लॉन्च होगी डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950, जानिए बाइक के फीचर्स
जल्द ही भारत में लॉन्च होगी डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950

जल्द ही भारत में लॉन्च होगी डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950, जानिए बाइक के फीचर्स

लेखन अविनाश
Nov 02, 2021
11:03 pm

क्या है खबर?

डुकाटी इंडिया ने अपनी नई हाइपरमोटर्ड 950 मोटर बाइक को पेश कर दिया है। भारत में इसे जल्द ही BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस बाइक की एक नई टीजर इमेज जारी की है, जिससे बाइक के डिजाइन का पता चलता है। अपडेटेड 2021 मॉन्स्टर के बाद नई हाइपरमोटर्ड 950 भारत में डुकाटी का अगला बड़ा लॉन्च होगा। आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में।

डिजाइन

कैसा है बाइक का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो डुकाटी ने मोटरसाइकिल को बेहतरीन सुविधाओं और LED लाइटिंग, 4.3-इंच का TFT डिस्प्ले, एक पतला एल्यूमीनियम हैंडलबार, हटाने योग्य यात्री फुटपेग और USB पावर सॉकेट जैसे राइडर एड्स दिए गए हैं। इस बाइक के प्रमुख हाइलाइट्स की बात करें तो इसे ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक ट्विन अंडर-सीट एग्जॉस्ट सेटअप, नए बॉडीवर्क, फ्लैट सीट, एक ट्रेलिस सब-फ्रेम, नक्कलगार्ड LED टेललाइट्स और 17-इंच के पहिए दिए गए हैं।

इंजन

मिलेगा 937cc डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा इंजन

नई हाइपरमोटर्ड 950 को नए यूरो-5 इंजन के साथ लॉन्च किया जायेगा। इसमें 937cc डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा 11-डिग्री वी-ट्विन-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। आउटपुट की बात करें तो यह इंजन 9,000rpm पर अधिकतम 112.4bhp की पावर और 7,250rpm पर 96Nm का पीक टार्क जनरेट है। यह बाइक अधिकतम 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।

वेरिएंट्स

भारत में दो वेरिएंट्स में आएगी बाइक

यह बाइक चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट्स- हाइपरमोटर्ड 950, हाइपरमोटर्ड 950 RVI और हाइपरमोटर्ड 950 SP में लॉन्च किया गया है। हालांकि, बाइक को भारत में दो ट्रिम्स- हाइपरमोटर्ड 950 स्टैंडर्ड और हाइपरमोटर्ड 950 SP में पेश किया जाएगा। सस्पेंशन की बात करें तो बाइक में आगे की तरफ गोल्डन इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।

जानकारी

क्या है इस बाइक की कीमत?

भारत में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लांच के समय ही दी जाएगी। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत लगभग 12.50 लाख से 13.50 लाख के बीच हो सकती है।