नई डासिया स्प्रिंग EV से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास
रेनो के स्वामित्व वाली कंपनी डासिया ने अपडेटेड स्प्रिंग EV से पर्दा उठा दिया है। क्विड EV पर आधारित इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के डिजाइन में मौजूदा मॉडल की तुलना में कई बदलाव किए हैं। नई डासिया स्प्रिंग EV में नई डस्टर के डिजाइन की झलक मिलती है। फ्रंट ग्रिल और LED हेडलैंप डस्टर से प्रेरित हैं, जबकि SUV-स्टाइल स्किड प्लेट और बंपर इंटेक्स बोल्ड लुक देते हैं। इसके अलावा, व्हील नए डिजाइन के हैं और फेंडर थोड़ा बदल दिया है।
नई स्प्रिंग में मिलेगा 2 नए रंगों का विकल्प
स्प्रिंग EV में पीछे एक ब्लैक कलर की पट्टी के माध्यम से LED टेललाइट्स को जोड़ने वाला एक काला ट्रिम है। इसमें बंपर पर प्लास्टिक क्लैडिंग की भारी मात्रा दी गई है, जो इसे स्पोर्टी लुक देती है। इलेक्ट्रिक कार को नए रंग- ब्रिक रेड और सफारी बेज पेंट शेड भी मिले हैं। केबिन के अंदर नया डैशबोर्ड, 7-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, AC वेंट और गियर शिफ्टर जैसे फीचर दिए गए हैं।
पहले के समान ही है पावरट्रेन
नई स्प्रिंग के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 26.8kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 220 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कार दो-तरफा चार्जिंग क्षमता के साथ आती है। यह 308-लीटर के बूट स्टोरेज के अलावा 35-लीटर का अतिरिक्त स्टोरेज प्रदान करती है। गाड़ी को भारत में इस साल के अंत तक क्विड EV नाम से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।