नई चेतक 35 सीरीज हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
बजाज ऑटो ने आज (20 दिसंबर) चेतक 35 सीरीज लॉन्च की है, जो अब तक की सबसे उन्नत इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह नए डिजाइन प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें विस्तारित सीट लंबाई और चौड़ा फ्लोरबोर्ड है। इसमें 35 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज भी है। इस सीरीज का एक खास फीचर यह है कि यह भारत में मेटल बॉडी वाला एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है। चेतक 35 सीरीज 3 वैरिएंट्स (3501, 3502 और 3503) में उपलब्ध है।
चेतक 35 सीरीज की बैटरी और रेंज
बजाज के बिल्कुल नए चेतक 35 सीरीज में 3.5kWh की नई एकीकृत बैटरी है, जो 950W चार्जर के साथ आती है। इस बैटरी सेटअप से स्कूटर को 0 से 80 प्रतिशत तक केवल 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। बैटरी 4kW मोटर को पावर देती है, जिससे स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा होती है और एक बार चार्ज करने पर 153 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
क्या हैं इसमें फीचर्स?
चेतक 35 सीरीज में टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले है, जो एकीकृत नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल हैंडलिंग क्षमताएं प्रदान करता है। अन्य फीचर्स में जियो-फेंसिंग, चोरी अलर्ट और दुर्घटना का पता लगाने की क्षमता शामिल है। बजाज ने 507 शहरों में डीलरशिप बढ़ाई है और स्कूटर को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि 3501 की डिलीवरी इस महीने के अंत से शुरू होगी।
चेतक 35 सीरीज की कीमत क्या है?
बजाज ऑटो ने अपनी चेतक 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज को 3 वैरिएंट में बाजार में उतारा है। इसमें बेस-स्पेक 3502 ट्रिम की कीमत 1.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जबकि मिड-स्पेक 3501 की कीमत 1.27 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। सीरीज के टॉप-ऑफ-द-लाइन 3503 मॉडल की कीमत का विवरण अभी तक नहीं दिया गया है। इन सभी नए वैरिएंट्स के साथ बजाज ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को और भी उन्नत किया है।