बलेनो CNG से लेकर इनोवा हाइब्रिड तक, नवंबर में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
देश में गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि भारत में इस साल की शुरुआत से कई नई और फेसलिफ़्टेड गाड़ियां लॉन्च हुई हैं। मारुति सुजुकी, टाटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे घरेलू कंपनियों के साथ-साथ वैश्विक कार निर्माता जैसे जीप, टोयोटा, मर्सिडीज-बेंज और कुछ अन्य कार निर्माता कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। आज हम आपके लिए पांच ऐसी ही गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हें नवंबर में लॉन्च किया जाएगा।
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी बलेनो को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है। लॉन्च होने के बाद से अब तक इस प्रीमियम हैचबैक की 10 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है। कंपनी अगले महीने इस हैचबैक को CNG वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। बलेनो में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है। कंपनी इसी इंजन को CNG किट के साथ पेश कर सकती है।
MG हेक्टर
MG मोटर्स अगले महीने 2022 हेक्टर को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें एक क्लैमशेल बोनट, एक क्रोम से घिरी ग्रिल, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है। इसमें एंबियंट लाइटिंग, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, 14.0-इंच इंफोटेनमेंट पैनल और ADAS तकनीक के साथ बड़ा और आरामदायक केबिन दिया गया है। अपडेटेड SUV को दो पेट्रोल और एक डीजल पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है।
नई टोयोटा इनोवा
जापानी ऑटोमोटिव दिग्गज टोयोटा इस साल नवंबर में इंडोनेशियाई बाजार में इनोवा के नये जनरेशन हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। इसे भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। लॉन्च होने पर इसका नया जनरेशन मॉडल अतिरिक्त आरामदायक फीचर्स और एक शानदार हाइब्रिड पावरट्रेन के बलबूते पर इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को एक अलग लेवल पर ले जाएगा। इसे ब्रांड के TNGA-C आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया जाएगा।
BYD अट्टो 3
चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी गाड़ी अट्टो-3 को इसी महीने लॉन्च किया है। इसकी कीमतें नवंबर में जारी की जाएंगी। बता दें कि वर्तमान में इसकी बुकिंग चल रही है और कंपनी अगले साल जनवरी में इसकी 500 यूनिट्स की डिलीवरी करेगी। यह इलेक्ट्रिक SUV 60.48kWh बैटरी पैक से लैस है, जो अधिकतम 200Nm की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
नई जीप ग्रैंड चेरोकी SUV
दिग्गज वाहन निर्माता जीप भारत में बिल्कुल नई ग्रैंड चेरोकी SUV को लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार, यह इस SUV का पांचवे जनरेशन का मॉडल होगा। नई ग्रैंड चेरोकी के इंटीरियर को भी ग्रैंड चेरोकी L के समान रखा गया है। इसमें 10.1 इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम और समान आकार का एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। यह 3.6 लीटर V6 इंजन पर चलती है जो 293hp की पावर और 352.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।