
नई BMW R 1300 RS हुई पेश, जानिए क्या कुछ मिला है नया
क्या है खबर?
BMW मोटरराड ने अपनी नई जनरेशन की स्पोर्ट्स टूरर R 1300 RS से पर्दा उठाया है। यह मॉडल R 1300 R का एक फेयर्ड वर्जन है।
नई BMW R 1300 RS में पिछले मॉडल R 1250 RS की तुलना में और भी अधिक स्पोर्टी राइडिंग प्रदान करेगी।
यह 4 वेरिएंट- रेसिंग ब्लू मैटेलिक में बेसिक वर्जन, ब्लैकस्टॉर्म मैटेलिक में ट्रिपल ब्लैक, लाइटव्हाइट यूनी में परफॉर्मेंस और ब्रुकलिन ग्रे मैटेलिक में प्रीमियम ऑप्शन 719 क्यूयामाका में उपलब्ध होगी।
बदलाव
नया है बाइक चेसिस और लाइटिंग सेटअप
R 1300 RS में अपडेटेड डिजाइन और एर्गोनॉमिक्स साथ स्टील से बने शीट मेटल मेन फ्रेम और एल्युमीनियम रियर फ्रेम के साथ नए विकसित चेसिस और ट्विन-चेंबर LED हेडलाइट है।
लेटेस्ट बाइक में वैकल्पिक एडेप्टिव टर्निंग लाइट को कॉर्नरिंग के लिए अनुकूलित किया गया है और इसमें अतिरिक्त LED एलिमेंट का उपयोग किया है।
एक्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), फ्रंट कोलिजन वार्निंग (FCW), लेन चेंज वार्निंग और रियर एंड कोलिजन वार्निंग के साथ राइडिंग असिस्टेंट दिया है।
पावरट्रेन
दमदार है बाइक का इंजन
नई R 1300 RS में 1,300cc का शक्तिशाली सीरियल प्रोडक्शन बॉक्सर इंजन लगा है, जो 7,750rpm पर 143bhp का पावर और 6,250rpm पर 143Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसकी अधिकतम इंजन गति 9,000rpm है।
इसमें 3 राइडिंग मोड- रोड, रेन और इको दिए हैं। मोटरसाइकिल में इंजन ड्रैग कंट्रोल (MSR) है, जो डाउनशिफ्टिंग या रियर व्हील पर अत्यधिक ब्रेक स्लिप के दौरान अस्थिरता से बचने में मदद कर सकता है।
इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।