नई BMW M2 स्पोर्ट कूपे भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी नई M2 स्पोर्ट कूपे को लॉन्च कर दिया है। इसे पूरी तरह से निर्मित (CBU) यूनिट के रूप में पेश किया जा रहा है। दूसरी जनरेशन की BMW M2 को नया रूप दिया गया है, जिससे इसके प्रदर्शन में सुधार के साथ फीचर भी अपडेट किए हैं। इस 2-डोर स्पोर्ट्स कूपे को भारत में पहली बार 2023 में पेश किया गया था। आइये जानते हैं नई M2 में क्या बदलाव किया है।
ऐसा है नई M2 का लुक
नई M2 में कई मानक क्रोम एलिमेंट्स को हटा दिया है और स्पोर्टी लुक दिया है, जिसमें क्षैतिज स्लैट्स के साथ फ्रेमलेस ग्रिल मिलती है। आगे की ओर एक चौड़ी निचली ग्रिल है, जिसके दोनों ओर चौकोर एयर कर्टेन लगे हैं। इसमें एडाप्टिव LED हेडलाइट्स, M2 बैजिंग, मस्कुलर सिल्हूट, चौड़े फेंडर, फ्लेयर्ड-आउट साइड स्कर्ट, स्पोर्टी डिफ्यूजर के साथ ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट पाइप का सेट है। लेटेस्ट कार में आगे 19-इंच और पीछे 20-इंच के M लाइट डबल-स्पोक अलॉय दिए गए हैं।
इन सुविधाओं से लैस है नई M2
इंटीरियर की बात करें तो केबिन कंट्रास्ट सिलाई के 3 विकल्पों के साथ वर्नास्का ब्लैक लेदर से सुसज्जित है। इसमें हेडरेस्ट पर चमकदार M2 लोगो के साथ M स्पोर्ट सीट्स, वैकल्पिक M कार्बन बकेट सीट्स और फ्लैट-बॉटम M लेदर स्टीयरिंग व्हील की सुविधा है। डैशबोर्ड में 14.9-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 12.3-इंच के क्लस्टर के साथ ड्यूल स्क्रीन BMW कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें 390-लीटर का बूट स्पेस मिलता है,जिसे पीछे की सीटों को मोड़कर बढ़ाया जा सकता है।
दमदार है नई M2 का पावरट्रेन
M2 को 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन से लैस किया है, जो 6-स्पीड मैनुअल के साथ 473bhp की पावर और 550Nm टॉर्क पैदा करता है। 8-स्पीड M स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ टॉर्क 600Nm तक बढ़ जाता है। इस गियरबॉक्स के साथ यह केवल 4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, जबकि मैनुअल वेरिएंट को 4.2 सेकेंड लगते हैं। इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है, जो वैकल्पिक M ड्राइवर पैकेज के साथ 285 किमी/घंटा तक पहुंच जाती है।
सुरक्षा के लिए मिलती हैं ये सुविधाएं
इस लेटेस्ट कार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC) और एक्टिव M डिफरेंशियल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। कार में ड्राइवर और सामने वाले यात्री के लिए हेड और साइड एयरबैग साथ ही पीछे की सीटों के लिए हेड एयरबैग भी लगाए गए हैं। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग (ABS) और M डायनेमिक मोड भी दिया गया है, जो गाड़ी को फिसलने से रोकता है। गाड़ी की कीमत 1.03 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।