
नई बजाज पल्सर NS400Z UG भारत में लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपनी सबसे शक्तिशाली पल्सर का अपडेटेड मॉडल NS400Z UG लॉन्च की है। इसमें शार्प थ्रॉटल, तेज एक्सीलरेशन के साथ परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा नई बजाज पल्सर NS400Z में हार्डवेयर अपग्रेड और अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम शामिल हैं। इन अपडेट के कारण मोटरसाइकिल की कीमत में भी इजाफा हुआ है। यह बजाज पल्सर भारतीय बाजार में हीरो मावरिक 440 और TVS अपाचे RTR 310 को टक्कर देगी।
बदलाव
बाइक में किए हैं ये बदलाव
नई बजाज पल्सर NS400Z UG में अब पीछे की तरफ एक चौड़ा 150 सेक्शन स्टील रेडियल टायर है, जो बेहतर ग्रिप और अच्छा राइड अनुभव प्रदान करता है। लेटेस्ट बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की तरफ सिंटर्ड पैड का इस्तेमाल किया गया है, जिससे रुकने की दूरी 7 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। बजाज ने नया स्पोर्ट शिफ्ट सिस्टम (दो-तरफा क्विकशिफ्टर) को पेश किया है, जो दोनों दिशाओं में क्लचलेस फुल-थ्रॉटल गियरशिफ्ट को सक्षम बनाता है।
इंजन
पहले से दमदार हुआ इंजन
दोपहिया वाहन में 373cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जिसकी पावर 40PS से बढ़कर 43PS हो गई है, जबकि टॉर्क 35Nm समान है। अब यह 0-60 किमी/घंटा की गति पाने में 2.7 सेकेंड (पहले 3.2 सेकेंड) और 100 किमी/घंटा तक पहुंचने में 6.4 सेकेंड (पहले 7.5 सेकेंड) लेगी। शीर्ष गति 150 किमी/घंटा से बढ़कर 157 किमी/घंटा हो गई है और माइलेज 28 किमी/लीटर है। बाइक की कीमत 1.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो मौजूदा मॉडल से 7,000 रुपये अधिक है।