नई बजाज पल्सर N160 बाइक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज की अपडेटेड पल्सर N160 लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। आगामी नई पल्सर बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक नेगेटिव फुल-LCD कंसोल के साथ ही एक अपडेटेड लेफ्ट-हैंड साइड स्विचगियर भी मिलेगा। इसकी जगह मौजूदा जनरेशन की बजाज पल्सर में एक सेमी-डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें एक एनालॉग टैकोमीटर और एक डिजिटल डिस्प्ले शामिल है। यह TVS अपाचे RTR 160, होंडा हॉर्नेट 2.0 और सुजुकी जिक्सर से मुकाबला करती है।
LCD कंसोल में मिलेगी ये सुविधाएं
अपडेटेड बजाज पल्सर N160 में मिलने वाले LCD कंसोल में कॉल और SMS अलर्ट, फोन बैटरी और सिग्नल इंडिकेटर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। हालांकि, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा नहीं होगी। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में नीचे एक वार्निंग मैसेज सेक्शन भी है, जो माइलेज एरर मैसेज और कम ईंधन अलर्ट जैसी जानकारी दिखाएगा। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में नया स्विचगियर लेआउट मिलेगा, जिसमें हेडलाइट के हाई बीम, लो बीम और पास स्विच के लिए एक नया कंट्रोल दिया है।
मौजूदा मॉडल से करीब 3,000 रुपये ज्यादा होगी कीमत
नेकेड बाइक में मौजूदा मॉडल के समान 164.82cc, एयर-/ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन को जारी रखा जाएगा, जो 16PS की पावर और 14.65Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसकी कीमत 1.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।