नई बजाज डोमिनार 400 को मिलेगा नया रूप, सुविधाओं में भी होगा विस्तार
बजाज की हाल ही में लॉन्च हुई सबसे बड़ी पल्सर बाइक NS400Z ने कीमत और फीचर्स के मामले में डोमिनार 400 को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में कंपनी डोमिनार का नई जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा यह स्पष्ट कर चुके हैं कि नई डोमिनार बड़े बदलावों के साथ आएगी, लेकिन उन्होंने इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया। यह साल के अंत तक या 2025 की शुरुआत में दस्तक देगी।
एडवांस सुविधाओं के साथ आएगी नई डोमिनार
आगामी बजाज डोमिनार का डिजाइन मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता ही होगा, लेकिन इसे और आक्रामक बनाया जा सकता है। साथ ही लेटेस्ट बाइक अधिक एडवांस सुविधाओं और तकनीक से लैस होगी। दोपहिया वाहन में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, मल्टीपल राइडिंग मोड, ABS मोड, बेसिक क्रूज कंट्रोल और लंबा व्हीलबेस मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने वाला नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
नई डोमिनार में मौजूदा मॉडल के समान 373cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 40PS की अधिकतम पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा बाइक में नए कलर विकल्प भी पेश किए जाने की संभावना है। आगामी डोमिनार 400 की कीमत मौजूदा मॉडल की 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लगभग 10,000 से 15,000 रुपये अधिक रहने की उम्मीद है।