नया बजाज चेतक लॉन्च से पहले आया नजर, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज 20 दिसंबर को अपडेटेड चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में कंपनी के पुणे प्लांट के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों से पता चलता है कि 2025 बजाज चेतक में नए डिजाइन, नई सुविधाओं के साथ प्रदर्शन में सुधार मिलने की उम्मीद है। इसमें हल्के चेसिस के साथ बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा सकता है, जो इसकी हैंडलिंग और सीमा को बढ़ा सकता है।
स्टोरेज क्षमता में होगा सुधार
आगामी चेतक स्कूटर में रेट्रो-आधुनिक स्टाइल को बरकरार रखा गया है, लेकिन टेस्ट म्यूल में मामूली डिजाइन बदलाव देखे जा सकते हैं। बॉडी पैनल में थोड़ा सुधार किया और पिछले हिस्से में स्मूथ LED पैटर्न के साथ नए डिजाइन के टेल लैंप दिए हैं। इसके अलावा अधिक रंग विकल्प मिलने की उम्मीद है। बड़े बदलाव के तौर पर बैटरी पैक काे फ्लोरबोर्ड क्षेत्र में स्थानांतरित किया है। इससे स्कूटर को स्थिरता और सीट के नीचे ज्यादा स्टोरेज मिलेगा।
कीमत में मौजूदा मॉडल से होगा किफायती
इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपग्रेड मिल सकता है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसी सुविधाओं के साथ अधिक एडवांस डिस्प्ले की पेशकश की जा सकती है। टेस्ट म्यूल में स्टील के पहिये लगे नजर आए हैं, जबकि मौजूदा मॉडल में अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसके अलावा नए चेतक में अपडेटेड बैटरी पैक बेहतर ऊर्जा दक्षता, उच्च क्षमता और बेहतर सुरक्षा सुविधाएं दे सकता है। आगामी स्कूटर की कीमत मौजूदा शुरुआती 95,998 रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होगी।