Page Loader
नई ऑडी Q3 की पहली बार दिखी झलक, अगले साल देगी दस्तक 
नई ऑडी Q3 को अगले साल वैश्विक स्तर पर पेश किया जा सकता है (तस्वीर: ऑडी)

नई ऑडी Q3 की पहली बार दिखी झलक, अगले साल देगी दस्तक 

Sep 12, 2023
09:07 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता ऑडी की नई जनरेशन की Q3 को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में तीसरी जनरेशन मॉडल का प्रोटोटाइप उत्पादन के लिए तैयार नजर आया है। यह लेटेस्ट कार वैश्विक स्तर पर लाॅन्च होने के बाद भारत में दस्तक देगी। नई ऑडी Q3 स्टाइल के मामले में मौजूदा मॉडल से अधिक आकर्षक नजर आती है। इसके फ्रंट प्रोफाइल से ऑडी Q4 ई-ट्रॉन की झलक दिखती है।

डिजाइन 

डिजाइन में ऐसी होगी नई Q3 

नई ऑडी Q3 में शीर्ष पर LED DRLs और नीचे मुख्य हेडलाइट्स के साथ स्प्लिट-हेडलाइट सेटअप मिलता है। गाड़ी में नई ग्रिल पहले से बड़ी नजर आती है। साइड प्रोफाइल में एक बड़ा ORVM और 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। रियर प्रोफाइल में पुरानी जनरेशन की Q7 और Q5 की झलक मिलती है और पीछे की तरफ कर्वी डिजाइन है। इसके केबिन में बड़ी स्क्रीन और नई तकनीक के साथ बिल्कुल नया इंटीरियर लेआउट होगा।

पावरट्रेन 

नई ऑडी Q3 में मिलेगा कई पावरट्रेन का विकल्प 

आगामी ऑडी Q3 में पेट्रोल, डीजल, प्लग-इन हाइब्रिड और ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सहित कई इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है। इसका प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन इलेक्ट्रिक मोड पर करीब 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। दूसरी जनरेशन ऑडी Q3 भारत में 2022 में लॉन्च की गई थी। संभावना है कि नई गाड़ी को अगले साल के अंत तक यहां पेश किया जा सकता है। लग्जरी कार की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 45.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।