
नई ऑडी A6 से वैश्विक स्तर पर उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ किया गया है बदलाव
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने छठी जनरेशन की A6 सेडान से पर्दा उठा दिया है। इसमें बाहर से बिल्कुल नया लुक, अंदर से नई तकनीक और अपडेटेड पावरट्रेन विकल्प दिए हैं।
नई ऑडी A6 का व्हीलबेस मौजूदा मॉडल की तुलना में 3mm और लंबाई 60mm अधिक है।
ऑडी ने नई A6 के लिए 0.23 ड्रैग गुणांक का भी दावा किया है, जो इसे कार निर्माता की सबसे अधिक वायुगतिकीय रूप से कुशल ICE कार बनाता है।
एक्सटीरियर
पहले से आक्रामक हुआ लुक
नई ऑडी A6 को प्रीमियम प्लेटफॉर्म दहन (PPC) पर बनाया है, जिसमें ज्यादातर डिजाइन एलिमेंट A6 अवंत एस्टेट से लिए हैं।
लेटेस्ट कार स्लीक और कोणीय LED हेडलाइट्स, बोनट रिज, चौड़ी हनीकॉम्ब ग्रिल और बंपर के चारों ओर स्पोर्टी एयर कर्टन के साथ आक्रामक दिखती है।
सेडान में तना हुआ मजबूत फेंडर, रियरव्यू मिरर और 20-इंच के अलॉय व्हील, स्टील से बना टेलगेट, अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर्स, कनेक्टेड LED टेललैंप,ड्यूल-एग्जॉस्ट के साथ सिल्वर में फिनिश में स्पोर्टी बंपर शामिल है।
इंटीरियर
वायस कमांड के माध्यम से काम करती है इंफोटेनमेंट
लग्जरी सेडान का केबिन लगभग A6 अवंत जैसा ही है, जिसमें डैशबोर्ड पर 3 स्क्रीन (यात्री स्क्रीन वैकल्पिक) हैं। इस सेटअप के सेंटर में 14.5-इंच की घुमावदार इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है, जो OTA का सपोर्ट करता है।
इंफोटेनमेंट सिस्टम इनबिल्ट ऑडी असिस्टेंट के साथ ChatGPT को जोड़ा गया है, जो वॉयस कमांड के माध्यम से सवालों के जवाब देने और विशिष्ट वाहन कार्यों को निष्पादित करता है।
इसमें 11.9-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वैकल्पिक 10.9-इंच का पैसेंजर डिस्प्ले भी है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है लग्जरी कार
नई A6 में एक 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 685W 16-स्पीकर बैंग और ओल्फसेन साउंड सिस्टम, 84 LED से युक्त एम्बिएंट लाइटिंग व्यवस्था शामिल है।
इसके साथ ही लग्जरी कार में पैनोरमिक ग्लास छत, हेड-अप डिस्प्ले, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सॉफ्ट-क्लोज दरवाजे भी दिए हैं।
ऑडी ने इंटीरियर के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे ध्वनि इन्सुलेशन में 30 प्रतिशत सुधार किया है।
बूट स्पेस 492-लीटर है, जिसे पिछली फोल्डिंग सीट्स की बदौलत बढ़ाया जा सकता है।
पावरट्रेन
नई A6 के ऐसे हैं पावरट्रेन विकल्प
नई A6 सेडान में 3 माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलते हैं, जिसमें एंट्री-लेवल विकल्प 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन (204hp/340Nm) है।
इसके अलावा 2.0-लीटर टर्बो-डीजल (204hp/400Nm) और 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल V6 (367hp/550Nm) इंजन भी दिए गए हैं। तीनों इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से जुड़े हैं।
इस गाड़ी का V6 इंजन 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। यह वैश्विक स्तर पर इस साल के अंत तक लॉन्च होगी, जिसकी शुरुआती कीमत मौजूदा 65.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।