
नया ऐपल कारप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम 2028 में होगा लॉन्च, मिलेंगी ये सुविधाएं
क्या है खबर?
ऐपल की ओर से नई जनरेशन का कारप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम 2028 से पहले लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इससे पहले ऐपल की इसे 2026 में लाॅन्च करने की योजना थी।
साथ ही कंपनी का एक दशक पुराना वाहन प्रोजेक्ट पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग कार की योजना से लेकर टेस्ला जैसी EV पर केंद्रित हो गया है।
इसके अलावा, ऐपल कारप्ले की सुविधाओं को भी कम कर दिया गया है।
ऑटोनॉमस फीचर
ऑटोनॉमस सुविधाओं में होगी कमी
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, कार के ऑटोनॉमस फीचर्स को लेवल-5 सिस्टम (फुली ऑटोनॉमस) से लेवल-4 सिस्टम (कुछ परिस्थितियों में फुली ऑटोनॉमस) में डाउनग्रेड कर दिया गया है।
साथ ही अब लेवल 2+ वन (आंशिक ऑटोनॉमस) में बदल दिया गया है। यह लेन सेंटरिंग और ब्रेकिंग/एक्सेलरेटिंग सपोर्ट जैसी सीमित सेल्फ-ड्राइविंग सुविधाएं प्रदान करता है।
यानि, अभी भी कार ड्राइविंग करने के दौरान ड्राइवर को पूरी तरह ध्यान की आवश्यकता होती है।
सुविधाओं में कटौती
कारप्ले के नए प्रोजक्ट को लेकर अटकलें
ब्लूमबर्ग का कहना है कि ऐपल आंतरिक रूप से प्रोजेक्ट के आकार में कमी को एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में देखता है।
जानकारों का मानना है कि कम सुविधाओं के साथ कम कीमत वाली एपेल कार की डिलीवरी पूरे प्रोजेक्ट को बना या बिगाड़ सकती है।
गुरमन ने लिखा, "या तो कंपनी कम उम्मीदों के साथ इस उत्पाद को डिलीवर करने में सक्षम हाेगी या शीर्ष अधिकारी गंभीरता से प्रोजेक्ट के अस्तित्व पर पुनर्विचार कर सकते हैं।"