Page Loader
नीरज चौपड़ा बने ऑडी इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर, जानिए क्या कहा 
नीरज चौपड़ा ऑडी इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए हैं (तस्वीर: एक्स/@Neeraj_chopra1)

नीरज चौपड़ा बने ऑडी इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर, जानिए क्या कहा 

May 26, 2025
02:59 pm

क्या है खबर?

जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारतीय ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस दौरान भाला फेंक चैंपियन ने कारों और ब्रांड के मूल्यों के लिए ऑडी की सराहना भी की है। यह घोषणा JSW ग्रुप के खेल प्रभाग JSW स्पोर्ट्स की ओर से आज (26 मई) की गई। इसके साथ ही नीरज ने ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस कार भी खरीदी है।

बयान 

दोनों साझेदारों ने क्या कहा?

नीरज ने कहा, "चाहे मैदान पर हो या जीवन में उत्कृष्टता की खोज कभी नहीं रुकती। मैं ऑडी परिवार में शामिल होने और एक ऐसे ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं, जो अपने हर काम में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।" ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने चोपड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सीमाओं को आगे बढ़ाने और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के ब्रांड के सिद्धांत को साकार करते हैं।

साझेदारी 

JSW स्पोर्ट्स ने साझेदारी को बताया ऐतिहासिक साझेदारी 

JSW स्पोर्ट्स के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी करण यादव ने कहा, "JSW स्पोर्ट्स में हम सभी नीरज और ऑडी इंडिया के बीच इस सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए खुश हैं, जो भारतीय खेल और व्यवसाय के लिए एक ऐतिहासिक साझेदारी है।" चोपड़ा ने हाल ही में पोलैंड में जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल मीट में भाला फेंक में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 84.14 मीटर का थ्रो दर्ज किया था।