Page Loader
एमएक्समोटो जुलाई में लॉन्च करेगी अपनी पहली MX9 इलेक्ट्रिक बाइक 
एमएक्समोटो जुलाई में भारत में नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी (तस्वीर: टॉर्क मोटर्स)

एमएक्समोटो जुलाई में लॉन्च करेगी अपनी पहली MX9 इलेक्ट्रिक बाइक 

Jun 26, 2023
06:05 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप एमएक्समोटो जुलाई में अपनी MX9 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर भारतीय बाजार में दस्तक देगा। इस बाइक को यूरोप के मशहूर डिजाइनर और क्रिएटर मार्सेलो सिल्वा ने डिजाइन किया है। कंपनी का दावा है कि यह एक हाई-स्पीड E-बाइक होगी, जो 17-इंच के बड़े पहिये और 60AMP कंट्रोलर के साथ रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होगी। यह सेटअप पावर आउटपुट में 16 फीसदी वृद्धि करने के साथ हाई-परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा।

बैटरी पैक 

नई बैटरी तकनीक से लैस होगी बाइक 

MX9 इलेक्ट्रिक बाइक लाइफपीओ4 बैटरी तकनीक से लैस होगी, जो उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करती है। यह बैटरी की रेंज बढ़ाने और राइडिंग के समय को बढ़ाने में भी मदद करेगा। इस बाइक के अन्य फीचर्स और कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगा। बाइक का निर्माण कंपनी के गुरूग्राम स्थित प्लांट में किया जाएगा, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 3,000-4,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की है। कंपनी भविष्य में किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की भी योजना बना रही है।