Page Loader
MV अगस्ता ब्रुटले और ड्रैगस्टर बाइक को दमदार अवतार में करेगी पेश 
MV अगस्ता की ब्रुटले 800 को भारत में 2017 में लॉन्च किया गया था (तस्वीर:ट्विटर@B_O_Analyst)

MV अगस्ता ब्रुटले और ड्रैगस्टर बाइक को दमदार अवतार में करेगी पेश 

May 05, 2023
02:45 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी MV अगस्ता इस साल प्रीमियम रोडस्टर्स बाइक्स की नई रेंज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इटली की कंपनी 950cc सेगमेंट में दो नई बाइक्स- ब्रुटले 950 और ड्रैगस्टर 950 लॉन्च करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन बाइक्स के लिए एक अमेरिकी एजेंसी के समक्ष पेपरवर्क फाइल किया है। इससे पता चला है कि दोनों बाइक में मौजूदा मॉडल्स से दमदार इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक ज्यादा फीचर्स और सुविधाओं से लैस होंगे।

इंजन

पहले से अधिक पावर देने वाला मिलेगा पावरट्रेन 

अगस्ता ने इन बाइक्स के पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है। इनके मौजूदा मॉडल्स में 798cc इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो करीब 140bhp का अधिकतम पावर देने में सक्षम है। नई बाइक्स में दिया जाने वाला पावरट्रेन पहले से अधिक शक्तिशाली होगा। इन्हें साल के अंत में 2023 EICMA में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, भारत में ब्रुटले 800 नेक्ड स्पोर्ट्स बाइक को 2017 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 15.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई।