MV अगस्ता 31 अक्टूबर को ला रही नई बाइक, हो सकता है यह मॉडल
इटैलियन दोपहिया वाहन निर्माता MV अगस्ता 31 अक्टूबर को एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, इस बाइक के बारे में खुलासा नहीं किया गया है कि यह कौन-सा मॉडल होगा। इस बात की संभावना प्रबल है कि यह कंपनी की रेट्रो स्टाइल वाली स्पोर्ट बाइक सुपरवेलोस का अपडेटेड मॉडल हो सकता है। इस साल की शुरुआत में कंपनी के CEO ह्यूबर्ट ट्रूकेनपोलज ने पुष्टि की थी कि नए 3-सिलेंडर इंजन के साथ सुपरवेलोस 1000 को लाया जाएगा।
बाइक में मिलेगा ट्रिपल-एग्जॉस्ट डिजाइन
कंपनी प्रमुख ने यह भी बताया था कि नया इंजन उसकी ब्रुटेल और ड्रैगस्टर रेंज के लिए विकसित किया जाएगा। हालांकि, इस रेंज को अपडेट होने में काफी समय लगेगा। ऐसे में सुपरवेलोस इन मॉडल्स से पहले दस्तक दे सकती है। सामने आई टीजर तस्वीर से आगामी बाइक का पिछला हिस्सा दिखाया गया है, जिसमें मौजूदा सुपरवेलोस के सिंगल एग्जॉस्ट की तुलना में आकर्षक ट्रिपल-एग्जॉस्ट डिजाइन मिलता है। लेटेस्ट बाइक का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान रहने की संभावना है।
इन फीचर्स से लैस होगी नई सुपरवेलोस
नई MV अगस्ता सुपरवेलोस में मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलैंप, क्लिप-ऑन हैंडलबार, गोलाकार LED टेललैंप जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। इसमें नया 3-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। हालांकि, इसके आउटपुट आंकड़े सामने नहीं आए हैं। मौजूदा मॉडल में 798cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन मिलता है, जो 13,250rpm पर 153hp की पावर और 10,100rpm पर 88Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वर्तमान में सुपरवेलोस की भारतीय मुद्रा में कीमत करीब 20 लाख रुपये है।