LOADING...
मुम्बई ट्रैफिक पुलिस कारों के नाम से दिया सड़क सुरक्षा का अनोखा संदेश 
मुम्बई ट्रैफिक पुलिस ने कार ब्रांडों के मीम्स बनाकर यातायात नियमों की पालना करने का संदेश दिया है (तस्वीर:ट्विटर@MTPHereToHelp)

मुम्बई ट्रैफिक पुलिस कारों के नाम से दिया सड़क सुरक्षा का अनोखा संदेश 

Apr 13, 2023
07:27 pm

क्या है खबर?

देश में वाहनों की संख्या में इजाफा होने के साथ ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ रही है। बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम, पार्किंग की समस्या और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन आम हो गया है। मुंबई में भी ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर मुम्बई ट्रैफिक पुलिस ने कार ब्रांड के नाम से सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर लोंगों को यातायात नियमों की पालना का पाठ पढ़ाया है। इस प्रयास की जमकर तारीफ हो रही है।

मीम्स 

'महिंद्रा सड़कों पर बाहुबली न बनें' 

मुम्बई पुलिस ने कार को गलत पार्क करने वालों के लिए लिखा है, 'अवैध रूप से पार्क की गई कारों को टाटा कहो', तो दूसरे संदेश में लिखा है, 'महिंद्रा सड़कों पर बाहुबली न बनें।' सिविक कारों को लेकर लिखा है, 'सड़क पर सिविक सेंस को फॉलो करें।' वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को लेकर लिखा है, 'फॉर्च्यूनर सुरक्षित लोगों का पक्ष लेता है।' ट्रैफिक पुलिस ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट को लेकर- रेड सिग्नल पर स्विफ्ट न करें का संदेश दिया है।