धोनी ने खरीदी विंटेज लैंड रोवर सीरीज 3 स्टेशन वैगन, जाने क्यों है इतनी खास
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गाड़ियों की लिस्ट में एक और शानदार विंटेज कार शमिल हो गई है। धोनी ने पिछले महीने बिग बॉय टॉयज (BBT) द्वारा आयोजित एक नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगते हुए 1971 की लैंड रोवर सीरीज 3 स्टेशन वैगन को खरीदा है। आपको बता दें कि इस नीलामी में रोल्स रॉयस, कैडिलैक, ब्यूक, शेवरले, लैंड रोवर, ऑस्टिन, मर्सिडीज जैसी 19 लग्जरी कारों को पेश किया गया था।
क्यों खास है यह कार?
लैंड रोवर सीरीज 3 स्टेशन वैगन दुर्लभ कारों में से एक है। यह कार 1971 और 1985 के बीच बनने वाली शानदार लग्जरी कारों में से है, जिसकी 4,40,000 से अधिक यूनिट्स बनाई गई थी। इस कार को पीला रंग दिया गया है और यह 2.3 लीटर के चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लेकर 3.5 लीटर V8 इंजन विकल्प के साथ आती है। साथ ही इसको 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 2-स्पीड मैनुअल ट्रांसफर के साथ जोड़ा गया है।
धोनी के कलेक्शन में पहले से मौजूद हैं ये गाड़ियां
धोनी क्रिकेट के साथ अपनी कार और मोटरसाइकिल कलेक्शन के लिए भी काफी फेमस हैं। उनके गैराज में मर्सिडीज-बेंज GLE, ऑडी Q7 और जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक जैसी कुछ जबरदस्त गाड़ियां हैं। वहीं मोटरसाइकिल रेंज में कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स 32, यामाहा RD350 , हार्ले-डेविडसन फैटबॉय, BSA गोल्डस्टार, कावासाकी निंजा ZX14R और कावासाकी निंजा H2 जैसी धांसू बाइक्स है। इन सबके अलावा अब धोनी की कार लिस्ट में लैंड रोवर सीरीज 3 स्टेशन वैगन भी शामिल हो चुकी है।
ज्यादा से ज्यादा विंटेज कार उपलब्ध करना है लक्ष्य - BBT
ऑनलाइन हुए नीलामी पर BBT के संस्थापक और MD जतिन आहूजा ने कहा, "विंटेज कारें और क्लासिक कारें विश्व स्तर पर एक अरबों डॉलर का उद्योग हैं। भारत में हम इसे एक संगठित और कुशल तरीके से पेश करने वाली पहली कंपनी हैं। इन नीलामियों का उद्देश्य देश के उन सभी कार उत्साही लोगों के लिए कार को उपलब्ध कराना है जो विंटेज और क्लासिक कारों से प्यार करते हैं।"
जल्द एक और नीलामी की है योजना
BBT ने अपनी अगली नीलामी अगले महीने के अंत में नई क्लासिक और विंटेज कारों के साथ करने की योजना बनाई है। इस नीलामी को दो सेगमेंट में बांटा जाएगा, जिसमें एक लाख तक की बोली में दो कारों को पेश किया जाएगा। वहीं, दो लाख रुपये तक में चार कारों के लिए बोली लगाए जा सकते हैं। इन कारों की गुणवत्ता की जांच विशेषज्ञों की एक टीम करती है।