हीरो की साझेदार जीरो मिनी इलेक्ट्रिक बाइक पर कर रही काम, तस्वीरों में मिली झलक
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की साझेदार अमेरिकी कंपनी जीरो मोटरसाइकिल एक नई इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। इसे शहर के भीड़-भाड़ भरे बाजारों के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है और यह एक मिनी बाइक की तरह दिखती है। इस बाइक की पेटेंट तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें डिजाइन की झलक दिखी है। यह डायमेंशन के मामले में मिनी मोटरसाइकिल होंडा ग्रोम से मिलती-जुलती नजर आती है।
बाइक में हटाने योग्य होगी बैटरी
अमेरिकी इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता जीरो भी होंडा की तरह मिनी बाइक सेगमेंट में किफायती इलेक्ट्रिक विकल्प पर दाव लगाने जा रही है। पेटेंट तस्वीर से पता चलता है कि इसमें कंपनी हटाने योग्य बैटरियों को शामिल करने की योजना बना रही है। वर्तमान में सभी जीरो इलेक्ट्रिक बाइक फिक्स्ड बैटरी के साथ आती हैं। इस बदलाव के पीछे कारण है कि शहरी इलाके में बाइक कम चलती है और बैटरी को कहीं भी चार्ज किया जा सकता है।
भारत में लॉन्च को लेकर नहीं हुई पुष्टि
बाइक के बैटरी पैक, मोटर और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जैसे-जैसे यह लॉन्च के करीब आएगी और भी कई जानकारियां सामने आएंगी। यह बाइक भारत में पेश होगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। मिनी सेगमेंट में होंडा नावी को खास सफलता नहीं मिलने के कारण बंद कर दिया गया। हालांकि, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता काे देखते हुए यहां आने की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता।