मोटो मोरिनी X-केप 650 बाइक को मिला अपडेट, नई ऑफ-रोडिंग किट के साथ हुई लॉन्च
इटैलियन बाइक निर्माता कंपनी मोटो मोरिनी ने अपनी X-केप बाइक को नए ऑफ-रोड-बायस्ड वेरिएंट में पेश कर दिया है। कंपनी ने नए मॉडल को "ADV-R" नाम दिया है। यह एक टूरिंग बाइक है और नए फीचर्स के तौर पर इसमें अतिरिक्त ऑफ-रोडिंग किट जैसे-एल्यूमीनियम गार्ड, क्रैश गार्ड-माउंटेड लाइटिंग और SC-प्रोजेक्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। बाइक के अन्य सभी फीचर्स इसके स्टैंडर्ड मॉडल के समान है। इसमें 649cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है।
कैसा है नई X-केप 650 का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो मोटो मोरिनी X-केप 650ADV-R एक मस्कुलर दिखने वाली ऑफ-रोडिंग बाइक है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ड्यूल प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, 18-लीटर का फ्यूल टैंक, विंडस्क्रीन, नकल गार्ड के साथ एक उठा हुआ हैंडलबार, क्रैश गार्ड-माउंटेड लाइट्स, अपस्वेप्ट SC-प्रोजेक्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, फ्लैट-टाइप सिंगल-पीस सीट्स है। बाइक में स्लीक LED टेललैंप भी दिए गए हैं। इसमें नए डिजाइन वाला TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
मोटो मोरिनी X-केप 650 ADV-R में स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही 649cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 60hp की पावर और 54Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 19-इंच (फ्रंट) और 17-इंच (रियर) मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, यह मॉडल 200 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस होगी बाइक
राइडर की सुरक्षा और बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन का ध्यान रखते हुए मोटो मोरिनी X-केप 650ADV-R में स्विचेबल डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें 50mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। इस बाइक को खास लंबी दूरी की यात्रा तय करने के लिए बनाया गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में मोटो मोरिनी X-केप 650 ADV-R की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 7.2 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
मोटो मोरिनी की स्थापना सितंबर 1937 में अल्फोंसो मोरिनी द्वारा की गई थी। कंपनी ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1946 में पहला दोपहिया वाहन बनाया था। यह 125cc वाली 2-स्ट्रोक बाइक थी, जो उस समय की DKW RT बाइक से प्रेरित थी। बाद में इसमें 4-स्ट्रोक इंजन शामिल किया गया। आपको बता दें कि कंपनी खास तौर से किफायती और अच्छे प्रदर्शन वाले उत्पाद बनाने के लिए जानी जाती है।