चार बाइक्स के साथ मोटो मोरिनी ने भारतीय बाजार में रखा कदम, जानिए इनके फीचर्स
इटैलियन बाइक निर्माता कंपनी मोटो मोरिनी ने भारतीय बाजार में चार मोटरसाइकिलों के साथ दस्तक दे दी है। कंपनी टूरर सेगमेंट SEIEMMEZZO और रेट्रो सेगमेंट X-केप के तहत कुल चार बाइक्स को लॉन्च किया है। इन सभी दोपहिया वाहनों में 649cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा। हालांकि, इनके पावर आउटपुट में थोड़े बहुत बदलाव देखे जा सकते हैं। इन बाइक्स के साथ कंपनी कावासाकी और डुकाटी की बाइक्स को टक्कर देगी। आइये इन बाइक्स के बारे में जानते हैं।
मोटो मोरिनी X-केप
कंपनी ने X-केप मॉडल के तहत X-केप 650X और X-केप 650 एडवेंचर बाइक्स को लॉन्च किया है, जिनमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ डुअल प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, 18-लीटर का फ्यूल टैंक, अपराइट विंडस्क्रीन, चौड़े हैंडलबार के साथ-साथ 19-इंच (फ्रंट) और 17-इंच (रियर) मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। दोनों बाइक्स में 649cc का पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 60hp की पावर और 54Nm का टॉर्क जनरेट करता है। उनके दोनों पहियों पर ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक और स्विचेबल ऐंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) दिए गए हैं।
मोटो मोरिनी SEIEMMEZZO
मोटो मोरिनी ने SEIEMMEZZO वेरिएंट के तहत एक स्ट्रीटफाइटर और एक स्क्रैम्बलर बाइक लॉन्च की है। इन्हें SEIEMMEZZO STR और SEIEMMEZZO SCR नाम दिया गया है। STR मॉडल में बड़े हैंडलबार और मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। वहीं, SCR में उठा हुआ विंडस्क्रीन, रिब्ड सीट, एक प्रमुख फ्रंट डिजाइन और वायर-स्पोक व्हील दिए गए हैं। दोनों मोटरसाइकिलों में 649cc का पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 55hp की अधिकतम पावर और 54Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
क्या है इनकी कीमत?
भारत में मोटो मोरिनी SEIEMMEZZO स्क्रैम्ब्लर की कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। इसके रेट्रो स्ट्रीट मॉडल की कीमत 6.89 लाख रुपये है। दूसरी तरफ मोटो मोरिनी X-केप की शुरूआती कीमत 7.20 लाख रुपये है। वहीं, इसके X मॉडल को 7.40 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है। वर्तमान आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इन बाइक्स की बुकिंग मात्र 10,000 रुपये देकर कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
मोटो मोरिनी की स्थापना सितंबर 1937 में अल्फोंसो मोरिनी द्वारा की गई थी। कंपनी ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1946 में पहला दोपहिया वाहन बनाया था। यह 125cc वाला 2-स्ट्रोक बाइक थी जो उस समय की DKW RT बाइक से प्रेरित थी। बाद में इसमें 4-स्ट्रोक इंजन शामिल किया गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी खास तौर से किफायती और अच्छे प्रदर्शन वाले उत्पाद बनाने के लिए जानी जाती है।