मोटो मोरिनी और QJ बाइक्स पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना होगा फायदा
आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया ने मोटो मोरिनी और QJ मोटर के तहत बेची जाने वाली चुनिंदा बाइक्स पर छूट की घोषणा की है। इसके तहत 1.31 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अब QJ SRC 250 की खरीद पर 30,000 रुपये और SRC 500 पर 40,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। दूसरी तरफ मोटो मोरिनी की एडवेंचर बाइक X-केप 650 पर 1.31 लाख और X-केप 650X पर 1.01 लाख रुपये का फायदा दिया जा रहा है।
SRC 250 की अब इतनी हुई कीमत
QJ SRC 250 के फीचर्स की बात करें तो इसमें अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप, एक टीयर ड्रॉप-आकार का टैंक, स्पोक व्हील और एक गोल हेडलाइट के साथ एक आधुनिक क्लासिक लुक मिलता है। यह 249cc, ट्विन-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 17.4hp की पावर और 17Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। रियायत के बाद इसकी कीमत 1.79 लाख रुपये से घटकर 1.49 लाख रुपये हो गई है।
SRC 500 पर मिलेगी इतनी छूट
SRC 500 में ड्यूल-टोन पेंट फिनिश, क्रोम एक्सेंट और बड़े अलॉय व्हील जैसे प्रीमियम टच को शामिल करते हुए एक रेट्रो लुक दिया गया है। यह मोटरसाइकिल 480cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से संचालित है, जो 25.1bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क पैदा करता देता है। ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कीमत में कटौती के बाद इसे पहले की 2.39 लाख रुपये की तुलना में 1.99 लाख रुपये खरीद सकते हैं।
X-केप 650 रेंज पर होगी इतनी बचत
मोटो मोरिनी X-केप रेंज में 7-इंच TFT कलर डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मानक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई एडवांस सुविधाएं मिलती हैं। X-केप 650 सीरीज 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 59bhp की पावर और 54Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। X-केप 650 की कीमत अब 7.2 लाख से घटकर 5.99 लाख रुपये हो गई है, जबकि एक्स-केप 650X की 7.2 लाख से कम होकर 6.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।