Page Loader
मोटो जीपी भारत-2023 के टिकटों की बिक्री शुरू, जानिए कहां से खरीदें 
मोटो जीपी भारत का पहला टिकट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया गया (तस्वीर: ट्विटर@myogiadityanath)

मोटो जीपी भारत-2023 के टिकटों की बिक्री शुरू, जानिए कहां से खरीदें 

Jun 23, 2023
03:54 pm

क्या है खबर?

भारत की मेजबानी में पहली बार विश्व की सबसे तेज बाइक रेस 'मोटो जीपी भारत-2023' का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के लिए टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई है और जिन्होंने टिकट के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करवा रखा है वे अब टिकट प्राप्त कर सकते हैं। भारत जीपी के लिए सामान्य टिकटों की बिक्री 24 जून से शुरू होगी। टिकट की शुरुआती कीमत 800 रुपये है, जो बुकमायशो पर उपलब्ध हैं।

बयान 

योगी आदित्यनाथ को दिया गया पहला टिकट 

आगामी मोटो जीपी भारत का पहला टिकट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहली बार भारत में होने जा रहे इस आयोजन की मेजबानी का मौका प्रदेश को मिलना गर्व और हर्ष की बात है। बता दें, मोटो जीपी का आयोजन 22-24 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगा। यह फॉर्मूला वन के बाद देश में होने वाला दूसरा प्रमुख वैश्विक मोटरस्पोर्ट कार्यक्रम है।