हाइब्रिड तकनीक के साथ देश में उपलब्ध हैं ये टॉप-5 किफायती गाड़ियां
तेल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ रहे हैं। इलेक्ट्रिक कार में सिंगल चार्ज रेंज और अधिक कीमत जैसी कई चुनौतियां हैं। ऐसे में हाइब्रिड कारें लोगों को अधिक पसंद आ रही हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, हाइब्रिड कार 2 तरह के इंजनों का मिश्रण है, जिसे एक साथ इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपके लिए भारत में उपलब्ध टॉप-5 हाइब्रिड गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं।
क्या होती हैं हाइब्रिड गाड़ियां?
बता दें कि हाइब्रिड कार दो तरह की इंजन से मिलकर बनी होती है। इसमें एक सामान्य ईंधन वाला इंजन होता है और दूसरा बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर होती है। इन गाड़ियों को पेट्रोल या इलेक्ट्रिक दोनों मोड पर चलाया जा सकता है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि इसकी बैटरी कार के ईंधन से चलने पर खुद ही चार्ज हो जाती है।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस MPV: कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा ने साल 2022 में अपनी अपडेटेड इनोवा हाइक्रॉस MPV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। देश में यह कंपनी की पहली पेट्रोल-हाइब्रिड MPV है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागोनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स मौजूद है। इसमें 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें "डायरेक्ट शिफ्ट" CVT गियरबॉक्स है। दूसरा, इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप भी है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो: कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू
पिछले महीने ही मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार मारुति सुजुकी इनविक्टो लॉन्च की है। यह गाड़ी टोयोटा इनोवा के हाइक्रॉस मॉडल पर आधारित है। इस गाड़ी में 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप उपलब्ध है, जो E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। यह इंजन 183hp की पावर और 1250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एक लीटर पेट्रोल में यह गाड़ी 23.5 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
होंडा सिटी हाइब्रिड: कीमत 19.5 लाख से शुरू
होंडा सिटी हाइब्रिड को बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, एयर डैम और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 98hp की पावर 127Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसमें 5-सीटर बड़ा केबिन उपलब्ध है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर सीट्स, रियर एसी वेंट और एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: कीमत 10.45 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी देश में उपलब्ध एक किफायती हाइब्रिड गाड़ी है। इसमें बड़ी क्रोम फिनिश ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप ट्रीटमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ग्रैंड विटारा में 103hp की पावर और 177Nm के टॉर्क के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पैडल शिफ्टर्स और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एम्बियंट लाइटिंग और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर: कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर कंपनी की C-सेगमेंट की SUV है। कंपनी ने भारत से इसकी लॉन्चिंग वैश्विक स्तर पर की थी। यह देश में उपलब्ध एक दमदार हाइब्रिड SUV है। इसमें एक मजबूत-हाइब्रिड सेटअप मिलता है, जिसमें 1.5-लीटर TNGA इंजन है। यह इंजन 91hp की पावर और 122Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर (79hp/141Nm) से भी जोड़ा गया है। गाड़ी में 9-इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) मिलते हैं।