LOADING...
टाटा नेक्सन से लेकर हुंडई एक्सटर तक, ये हैं 5 सबसे किफायती पेट्रोल-ऑटोमैटिक SUVs 
कई कंपनियां 10 लाख रुपये से कम कीमत में पेट्रोल-ऑटोमैटिक SUVs का विकल्प देती हैं (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा नेक्सन से लेकर हुंडई एक्सटर तक, ये हैं 5 सबसे किफायती पेट्रोल-ऑटोमैटिक SUVs 

Jul 28, 2025
06:12 pm

क्या है खबर?

वर्तमान में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उन गाड़ियों की मांग ज्यादा हैं, जिन्हें शहरों की भीड़-भाड़ और ट्रैफिक में आसानी से चलाया जा सके। ऐसे में लोग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों की ओर रुख कर रहे हैं। इनमें बार-बार गियर बदलने का झंझट नहीं रहता। अगर, आपका भी ऐसी गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस सबसे सस्ती 5 SUVs के बारे में बता रहे हैं।

#1

टाटा नेक्सन की कीमत: 9.60 लाख रुपये 

सबसे किफायती पेट्रोल ऑटोमैटिक SUVs के विकल्पों में पहला नाम टाटा नेक्सन का आता है, जिसे BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन, चारों पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, LED हेडलैंप और टेल लैंप और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके स्मार्ट प्लस वेरिएंट में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इस सेटअप के साथ 17.18 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

#2

टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर: 9.21 लाख रुपये 

टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर भी 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली पेट्रोल ऑटोमैटिक SUV है, जिसके S और S प्लस वेरिएंट में यह विकल्प मिलता है। यह गाड़ी 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड AMT से लैस है और 22.8 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं। उच्च वेरिएंट में शक्तिशाली टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर मिलता है।

#3

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत: 8.90 लाख रुपये 

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स अपने सेगमेंट की सबसे किफयती पेट्रोल ऑटोमैटिक कार है, जो डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस (O) वेरिंएट में उपलब्ध है। इसमें तैसर के समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का उपयोग किया गया है। इसकी ईंधन दक्षता में उसके समान 22.8 किमी/लीटर है। साथ ही उच्च वेरिएंट में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स मिलता है। इसके सभी वेरिंएट में अब 6 एयरबैग की सुविधा मिलती है।

#4

हुंडई एक्सटर की कीमत: 9.67 लाख रुपये 

हुंडई एक्सटर भी 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली एक और ऑटोमैटिक पेट्रोल SUV है, जिसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स है। एक्सटर AMT में मैनुअल कंट्रोल के लिए पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं। इस गाड़ी में 8.0-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, DRLs के साथ LED हेडलैंप, 15-इंच के अलॉय, 6 एयरबैग की सुविधा है। इसके अलावा सनरूफ का फीचर भी दिया गया है।

#5

टाटा पंच की कीमत: 8.96 लाख रुपये 

आप टाटा मोटर्स की पंच पर भी विचार कर सकते हैं, जो कम कीमत में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प देती है। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। गाड़ी में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन, बड़े 16-इंच अलॉय व्हील, वायरलेस फोन कनेक्टिविटी और चार्जिंग, सनरूफ और ऑटोमैटिक हेडलैंप शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि टाटा पंच एक लीटर पेट्रोल में 18.82 किलोमीटर चलने में सक्षम है।