मित्सुबिशी TVS मोबिलिटी में करेगी निवेश, जानिए क्या है योजना
जापानी ट्रेडिंग कंपनी मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन भारत में जापानी कंपनियों की कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए TVS मोबिलिटी में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है। TVS देश में लगभग 150 कार डीलरशिप संचालित करती है। होंडा कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी इनका इस्तेमाल करेगी। इसके लिए कंपनी 276-553 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। अभी इसके लिए नियामकीय मंजूरी लंबित है, जिसके बाद मित्सुबिशी डीलरशिप पर अपने कर्मियों को तैनात करेगी।
इस साझेदारी कई जापानी कंपनियों को मिलेगा फायदा
निक्केई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस समझौते के तहत TVS अपने कार बिक्री डिविजन को अलग कर देगी, साथ ही मित्सुबिशी इस नए उद्यम में हिस्सेदारी हासिल कर लेगी। इसके साथ जापानी ट्रेडिंग कंपनी का एक अन्य उद्देश्य जापानी वाहन निर्माताओं (होंडा के अलावा) के साथ बातचीत करना है। मित्सुबिशी अन्य जापानी कंपनियों के लिए भी समर्पित स्टोर भी स्थापित करेगी। यह नई कंपनी भारत की सबसे बड़ी स्वतंत्र कार डीलरशिप में से एक बन सकती है।
डीलरशिप पर होगी EV की बिक्री
इस नए डीलरशिप में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बिक्री की सुविधा भी होगी। इन शोरूम पर होंडा की 2026 तक आने वाली होंडा एलिवेट पर आधारित EV को भी बेचा जाएगा। मित्सुबिशी यहां स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से सर्विस बुकिंग और बीमा खरीद की सुविधा प्रदान करेगी। वर्तमान में, TVS मोबिलिटी के डीलरशिप का उपयोग करने वाली कार निर्माता कंपनियों में होंडा के अलावा टोयोटा, फॉक्सवैगन, मर्सिडीज-बेंज, महिंद्रा और फोर्ड मोटर्स भी शामिल हैं।