नई मिनी कूपर की ताजा तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या होगी खासियत
मिनी कूपर 2024 न्यू जनरेशन कूपर कार को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में लॉस एंजिल्स में एक फोटोशूट के दौरान बिना आवरण के इस कार की तस्वीरें सामने आई हैं। इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और यह ऑल-इलेक्ट्रिक कूपर SE मॉडल हो सकता है। इसे अत्याधुनिक आकर्षक लुक दिया गया है। इस टू-डोर हैच स्पोर्ट्स में राउंड हेडलैम्प्स दिए हैं, जो पुराने मॉडल की तुलना में बड़े आकार के हैं।
नई कूपर में मिलेगा दो बैटरी पैक का विकल्प
इस नई कूपर के फ्रंट डिजाइन में ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल और निचले सिरे पर छोटे एयर वेंट दिए हैं। पिछले मॉडल की तुलना में इसमें टेल लैंप गोलाकार की बजाय त्रिकोणीय दी गई है। मिनी कूपर का नया जनरेशन मॉडल ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों विकल्पों को पेश होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इलेक्ट्रिक हैच में दो बैटरी पैक विकल्प मिलेंगे। इसमें एक छोटा 40kWh और एक टॉप-स्पेक 54kWh यूनिट है। ICE वर्जन को माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से संचालित किया जाएगा।