
ट्रैफिक के इन नियमों का पालन न करने से ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है जब्त
क्या है खबर?
सुरक्षा के लिए कई सड़क परिवहन नियम बनाएं गए हैं और लोगों से उनका पालन करने को कहा गया है।
हालांकि, कई लोग ड्राइविंग के समय उसका आनंद लेने के चक्कर में उन नियमों को भूलकर कई गलतियां कर जाते हैं।
वहीं कुछ लोग जल्दी के चक्कर में नियमों का पालन नहीं करते हैं। ऐसा करने से ड्राइलिंग लाइसेंस तक जब्त हो जाता है।
अगर आप चाहते हैं कि ऐसा न हो तो नीचे बताई गईं बातों का ध्यान रखें।
#1
स्पीड का रखें ध्यान
सड़क परिवहन नियमों में स्पीड की अधिकतम सीमा तय की गई है, लेकिन लोग अक्सर इस नियम को भूल जाते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि ड्राइविंग करने में लोग इतना खो जाते हैं या फिर इतनी जल्दी में होते हैं कि स्पीड का ध्यान ही नहीं रहता और अधिकतम सीमा को पार कर जाते हैं।
इससे उनका चालान तो कट ही जाता है। साथ ही इस कारण उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है।
#2
ब्लूटूथ के जरिये मोबाइल फोन पर बात न करें
लोगों को यह तो पता होता है कि ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना मना है।
कार चलाते समय नेविगेशन के अलावा अन्य किसी काम के लिए मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
हालांकि, इसके बावजूद लोग कई बार ब्लूटूथ लगाकर मोबाइल फोन के जरिये बात करते हैं। उन्हें लगता है इससे ट्रैफिक पुलिस को पता नहीं चलेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है।
इससे भी लाइसेंस जब्त हो सकता है।
#3
पैदल यात्रियों के लिए बने क्रॉसिंग को रेड लाइट में पार न करें
पैदल चलने वाले लोग ट्रैफिक के कारण आसानी से सड़क पार नहीं कर पाते हैं। इसलिए सड़क पर उनके लिए क्रॉसिंग बनीं होती है।
ड्राइविंग करने वाले कई बार इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं। रेड लाइट होने पर वे उस पर ही कार खड़ी कर देते हैं या फिर कई बार येलो लाइट होने पर भी उसे पार कर जाते हैं।
ऐसे में लाइसेंस जब्त हो सकता है और किसी की जान भी जा सकती है।
#4
फुटपाथ पर ड्राइविंग न करें
जल्दबाजी में रेड लाइट होने पर या फिर अधिक ट्रैफिक होने पर लोग फुटपाथ पर ड्राइविंग करने लगते हैं।
अक्सर दो पाहिया वाहन वाले लोग ऐसा करते हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनका समय बचेगा, लेकिन वे इससे होने वाले नुकसान के बारे में नहीं सोचते हैं।
यातायात नियमों के अनुसार यह अपराध है, ऐसा करने से उनका लाइसेंस जब्त हो सकता है। इसलिए कभी भी फुटपाथ पर बाइक या स्कूटर न चलाएं।
#5
रेस करने से भी जब्त हो सकता है लाइसेंस
कई बार लोग अपने दोस्तों के साथ सड़क पर ड्राइविंग करते हुए रेस करने लगते हैं। ऐसा करने में उन्हें मजा तो आता है लेकिन वह यह नहीं जानते कि यह भी यातायात नियमों के खिलाफ है।
अगर लोग सड़क पर ड्राइविंग करते हुए दूसरे वाहनों से रेस करते हैं तो इससे उनका लाइसेंस जब्त हो सकता है। इसलिए उन्हें इससे बचने के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए।